मनाली-शिमला की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका पाएं, IRCTC लाया है किफायती टूर पैकेज
आईआरसीटीसी लाया है 6 दिन 7 रातों का यह पैकेज, जो जून, 2022 से शुरू होकर 8 जून, 2022 को समाप्त होगा।
यह आपके लिए शानदार मौका होगा अगर आप मनाली और शिमला की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने यात्रियों के लिए एक बहुत ही किफायती और शानदार टूर पैकेज ऑफर किया है, जिसमे आप गर्मी की छुट्टियां बिताने कुल्लू-मनाली, शिमला और चंडीगढ़ के साथ साथ और भी कई खूबसूरत जगह में घूमने का मौका मिलता है।
मनाली-शिमला
यात्रा शुरू होने का समय ?
इस टूर की यात्रा 2 जून, 2022 से शुरू हो कर 8 जून, 2022 तक समाप्त होगी। इसके साथ ही यात्रियों के खाने पीने की भी सारी व्यवस्था की जाएगी। जिसने आपको डिनर लांच और साथ ही ब्रेकफास्ट मिलेगा। इस टूर पैकेज को तीन भाग में बांटा गया है, जिसमें सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 47,530 रुपये है, डबल ऑक्यूपेंसी पर 34,050 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 32,200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है।