विजयनगरम में घूमने की जगह। Places to visit Vizianagaram
आंध्र प्रदेश का एक बहुत ही प्रसिद्ध राज्य है विजयनगरम। यह शहर विशाखापट्टनम से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बंगाल की खाड़ी से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।इस शहर के मध्य से बहने वाली प्रमुख नदियां गोमुखी, नागवली, गोठानी और चंपावती नदी हैं और इन्हीं नदियों के सहारे यहां पर खेतों में सिंचाई भी की जाती है। साथ ही इस शहर में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलती हैं, जिनसे आप यहां की पुरानी संस्कृति तथा रहन-सहन के बारे में भी जान सकते हैं। विजयनगरम शहर एक बहुत ही सुंदर शहर है कि अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है।
विजयनगरम में घूमने की जगह। Places to visit Vizianagaram
विजयनगरम का किला (Fort of Vizianagaram )
यह आंध्र प्रदेश राज्य का सबसे पुराना किला है, जो कि अब 400 साल पुराना हो चुका हैं यह किला दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगता है, और आज भी यह किला लोगों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करता हैं क्योंकि यह किला देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। यह किला सफेद रंग का है जहां किले के एक तरफ माता लक्ष्मी का मंदिर स्थित है, और वहीं दूसरी ओर हनुमान जी का मंदिर भी स्थित है। साथ ही साथ आपको यहां ओर भी ऐतिहासिक चीजें देखने को मिल सकती हैं, जो कि पर्यटकों को यह जगह काफी ज्यादा पसंद आती हैं।

रामनारायणम (Ramnarayanam )
यह स्थान घूमने और छुट्टियां बिताने के लिए बहुत ही ज्यादा सुंदर है, और हर व्यक्ति यहां पर आ कर इस जगह को ज़रूर देखना चाहता है, क्योंकि यह एक साधारण पार्क नहीं है बल्कि यह एक धनुष की आकृति में बना हुआ पार्क है, जिसे ऊपर से देखना एक बहुत ही मनमोहक एहसास होता है। लगभग 15 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ यह पार्क डिजाइन तथा वास्तु कला से लेकर इस पार्क का हर चीज में एक बेहतरीन स्थान है।

सुब्रह्मण्यस्वामी मंदिर (Subrahmanyaswamy Temple)
विजयनगरम शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुब्रह्मण्यस्वामी मंदिर है। जहां कि 40 फीट ऊंची मूर्ति है, ओर यह मंदिर सुब्रह्मण्यस्वामी जी को समर्पित है। सुनहरे रंग की इस मूर्ति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो यह मूर्ति सोने की बनी हुई हो। साथ ही साथ यहां पर आपको और भी कई प्राचीन मंदिर भी मिलेंगे। जो कि यहां के इतिहास के बारे में बताता है।
स्थान
विजयनगरम शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर सुब्रह्मण्यस्वामी मंदिर स्थित है।
समय
रोजाना यह मंदिर लगभग शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है, और यहां कई लोग घूमने के लिए आते हैं।

त्रिपुरान्तक स्वामी मंदिर (Tripurantak Swamy Temple)
भगवान शिव को समर्पित यह मन्दिर विजयनगरम में स्थित है। यह मंदिर बहुत ही ज्यादा पवित्र है और यह मंदिर करीब हजारों सालों से भी ज्यादा साल पुराना है, लोगों के मन में इस मंदिर को लेकर अलग-अलग तरह की मान्यताएं भी हैं और बहुत से वैज्ञानिकों ने भी इस मंदिर पर रिसर्च किया हैं जिनसे यह बात का पता चला है कि यहां पर शिवलिंग का विस्तार 180 फीट से भी ज्यादा गहरा है। ऐसा भी कहा जाता है कि पांडवों ने इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा की थी।

मोती महल (Moti Mahal)
मोती महल महल भी लगभग 300 साल पुराना महल है, यह दिखने में बेहद शानदार और खूबसूरत दिखाई देता हैं। साथ ही इस महल के अंदर आपको खूबसूरत वास्तु कला, नक्काशी और मेंहदी देखने को मिलती हैं। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि विजयनगरम स्थान का एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है जहां पर रोजाना पर्यटक इस महल को देखने के लिए आते हैं, जो कि प्रसिद्ध और प्राचीन खूबसूरत किला है।

अलकनंदा महल (Alaknanda Palace )
अलकनंदा पैलेस विजयनगरम शहर में ही स्थित हैं, यह महल अपने आप में ही किसी अजूबे से कम नहीं है। इस खूसूरत अलकनंदा महल को देखने के लिए ढेर सारे पर्यटक यहां आते है। 1857 ईसवी में अलकनंदा पैलेस को बनवाया गया था। लेकिन अब यह पैलेस बटालियन फोर्स का हेड क्वार्टर बन चुका है।

विजयनगरम घूमने के लिए बेहतर समय
वैसे तो यहां किसी भी मौसम में आया जा सकता है। लेकिन यहां पर अक्टूबर से मार्च के महीने तक में आने का अपना एक अलग ही मज़ा है। क्योंकि इस समय आपको यहां थोड़ा ठंडा मौसम मिल जाएगा। जिसके कारण आपको यहां घूमने में और भी ज़्यादा मज़ा आएगा। क्योंकि अगर आप यहां गरमी के समय मतलब जून, जुलाई-अगस्त के महीने में आते हैं, तो उस समय बहुत ही ज्यादा गर्मी होती है जिसके कारण आप घूम तो लेंगे परंतु आपको यहां घूमने में उतना मजा नहीं आएगा।
विजयनगरम में कैसे पहुंचे (How To Reach In Vizianagaram)
By Air
यदि आपको अपना समय बचाना है तो आप यहां जहाज में बैठ कर भी आ सकते है। यह हवाई अड्डा विजयनगरम से सबसे नजदीक विशाखापट्टनम में स्थित है, जो कि वहां स लगभग 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वहां पर आकर आप प्राइवेट टैक्सी या बस में बैठकर विजयनगरम शहर पहुंच सकते है।
By Train
विजयनगरम आप ट्रेन के माध्यम से भी जा सकते है। विजयनगरम शहर में ही रेलवे स्टेशन है जहां पर आप भारत के किसी भी राज्य से रेलगाड़ी में बैठकर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम शहर पहुंच सकते है।
By Road
यहां पर आप सड़क के द्वारा भी आ सकते है। यदि आप अपनी खुद की गाड़ी से यहां आना चाहते है तो आसानी से जा सकते है। इसके अलावा अगर आप बस से भी विजयनगरम जा सकते है। साथ ही बस से आप आंध्र प्रदेश के किसी भी राज्य में आ सकते हैं, वहां से आपको विजयनगरम के लिए बस बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।