uttarakhand tourist place pauri garhwal khirsu

उत्तराखंड के इस गांव के सामने फीका है मसूरी, नैनीताल; तस्वीरों में देखिए यहाँ की खूबसूरती

उत्तराखंड पर प्रकृति हमेशा से मेहरबान रही है। दूर दूर तक फैले सुंदर पहाड़, प्रकृति के अनोखे रंग, यही देवभूमि को सबसे अलग और अनोखा बनाता है।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम उत्तराखंड के एक ऐसे जगह के बारे में बात करने वाले है जिसके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है लेकिन वहाँ की खूबसूरती के सामने बड़े बड़े हिल स्टेशन भी फेल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditya Kala (@_adityakala)

उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर्यटकों की पहुंच कम है। इन स्थलों के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण सैलानी यहां की प्राकृतिक छटा से रूबरू नहीं हो पाते हैं।

ऐसा ही एक हिल स्टेशन है खिर्सु, खिर्सु उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन जहां प्रकृति ने अनूठी नेमत बरसाई हुई है।

खिर्सु 2286 मीटर की ऊंचाई पर बेहद सुंदर और प्रकृति की गोद में बसा हुआ गांव है। यहां आप सेब के बगीचे, चीड़ और देवदार के घने जंगल का मन मोह लेने के लिए काफी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by -कविता- (@kavita_gairola)

यह जगह ट्रेकिंग के लिए भी अच्‍छी है, यहां नेचर वॉक कर तनाव से छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही यहां आप पहाड़ी व्‍यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। जैसे – चेनसू, कापा, आलू के गुटके का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Santosh Rawat (@santosh_rawat_96)

खिर्सु से आप हिमालय के शानदार दृश्य देख सकते हैं। जिसमें पंचचूली, नंदा देवी, नंदा कोट और त्रिशूल जैसी चोटियों शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman Kathait (@i_am_ammu2001)

खिर्सु में साल भर सुहावना मौसम रहता है और सर्दियों में यह गांव बर्फ की चादर से ढक जाता है। भागदौड़ के जीवन से कुछ पल शांति चाहने वालों के लिए एक बेस्‍ट डेस्टिनेशन है।

कैसे जाएं खिर्सु

खिर्सु पौड़ी से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित है। खिर्सु निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है और निकटतम रेलवे स्‍टेशन देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश है।

खिर्सु सभी प्रमुख कस्बों और शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। बस या टैक्‍सी से पौड़ी पहुंचने के बाद यहां चौपहिया वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है।