सुल्तानपुर में घूमने की जगह |Places to visit in Sultanpur

Shikha Sahu

उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहले के समय में सुल्तानपुर को कुशभवनपुर के नाम से जाना जाता था। भगवान श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा इस जिले की स्थापना की गई थी। इसके बाद कुशभवनपुर का नाम परिवर्तित होकर सुल्तानपुर हो गया। इस जिले की मुख्य नदी गोमती नदी है।

सुल्तानपुर में घूमने की जगह |Places to visit in Sultanpur

लोहरामऊ भवानी मंदिर सुल्तानपुर (Lohramau Bhavani Temple Sultanpur)

सुल्तानपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर लोहरामऊ भवानी मंदिर है, जो कि सुल्तानपुर के लोहरामऊ में स्थित है। मां दुर्गा को समर्पित यह मंदिर सुल्तानपुर से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दुर्गा की बहुत ही सुंदर प्रतिमा यहां स्थित हैं। यहां नवरात्रि के समय बहुत सारे भक्त दर्शन करने के लिए आते है।

         लोहरामऊ भवानी मंदिर सुल्तानपुर (Lohramau Bhavani Temple Sultanpur)

कल्पवृक्ष (पारिजात वृक्ष) सुल्तानपुर (Kalpavriksha (Parijat tree) Sultanpur)

सुल्तानपुर जिले में घूमने के लिए कल्पवृक्ष एक धार्मिक स्थल है। ऐसा कहा जाता है कि कल्पवृक्ष पास कोई भी मनोकामना या इच्छा लेकर आते हैं, तो यह वृक्ष आपकी मनोकामना जरूर पूरी करता है। साथ ही यहां भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर भी है, यहां आपको बहुत सारी घंटियां भी देखने को मिलती हैं। कल्पवृक्ष पर बहुत सारे लोग इसमें धागा भी बांधते हैं।

पर्यावरण पार्क सुलतानपुर (Paryavaran park sultanpur)

सुलतानपुर जिले का एक सुंदर स्थल पर्यावरण पार्क है, जो कि एक खूबसूरत गार्डन है और यह पार्क गोमती नदी के किनारे बना हुआ है। जो कि चारों तरफ से पेड़ पौधे और फूल वाले पौधों से घिरा हुआ है। आप यहां पर आकर अपना बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं। साथ ही आपको यहां पर गोमती नदी का सुंदर दृश्य भी देखने के लिए मिलता है। इस पार्क में झूले भी लगे हुए हैं, जहां बच्चों को आकर बहुत पसंद आता हैं।

सीता कुंड धाम सुलतानपुर (Sita Kund Dham Sultanpur)

सुलतानपुर शहर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल सीता कुंड धाम है, जहां पर गोमती नदी का एक सुंदर घाट बना हुआ है। ऐसा बोला जाता हैं कि भगवती सीता ने अपने वन गमन के समय इसी स्थान पर स्नान किया था। यहां हनुमानगढ़ी मंदिर है जो कि हनुमान जी को समर्पित मंदिर है। इसके साथ ही यहां आपको भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर भी है, जो महाकालेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है।

       सीता कुंड धाम सुलतानपुर (Sita Kund Dham Sultanpur)

बिजेथुआ महावीरन मंदिर सुल्तानपुर (Bijethua Mahaveeran Temple Sultanpur)

सुल्तानपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर बिजेथुआ महावीरन मंदिर है, जो कि सुल्तानपुर जिले में कादीपुर तहसील के पास स्थित है। यहां पर आपको हनुमान जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यह जगह एक सिद्ध पीठ के रूप में प्रसिद्ध है। और यहां के लिए ऐसी मान्यता है कि यहां पर मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। यहां पर एक कुंड भी बना हुआ है जिसे मकड़ी कुंड के नाम से जाना जाता है। साथ ही हनुमान जी के मंदिर के सामने ही भगवान श्री राम जी का भी मंदिर देखने के लिए मिलता है।

       बिजेथुआ महावीरन मंदिर सुल्तानपुर (Bijethua Mahaveeran Temple Sultanpur)

 

धोपाप मंदिर सुल्तानपुर (Dhopap Mandir Sultanpur)

सुल्तानपुर का एक धार्मिक स्थल धोपाप मंदिर है। सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील में स्थित यह मंदिर गोमती नदी के किनारे बना हुआ है। गोमती नदी का सुंदर घाट देखने के लिए मिलता है और यहां पर भगवान श्री राम जी, माता सीता जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का मंदिर भी बना हुआ है। यह सुल्तानपुर का पिकनिक स्पॉट है। और बहुत सारे लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं। आप भी यहां पर आकर अच्छा समय बिता सकते हैं।

         धोपाप मंदिर सुल्तानपुर (Dhopap Mandir Sultanpur)

गौरी शंकर धाम सुल्तानपुर (Gauri Shankar Dham Sultanpur)

यह सुल्तानपुर का एक सुंदर स्थल है जिसे गौरी शंकर धाम या शिव धाम इको पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाता है। यहां गोमती नदी का घाट है, जहां पर शिव भगवान जी को समर्पित मंदिर है और जहां बहुत बड़ा शिवलिंग विराजमान है। साथ ही यहां पर हनुमान जी के भी दर्शन करने के लिए भी मिलते हैं। इस जगह को इको पर्यटन की तरह विकसित की गई है। इसके अलावा यहां आप आकर गोमती नदी में स्नान भी कर सकते हैं और बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।

        गौरी शंकर धाम सुल्तानपुर (Gauri Shankar Dham Sultanpur)
Share This Article
Leave a Comment