हरदा में घूमने की जगह। Places to visit in Harda

हरदा में घूमने की जगह। Places to visit in Harda

सबसे छोटा जिला कहलाने वाला हरदा (Harda) जहां पर घूमने फिरने के लिए कई सारी शानदार और खूबसूरत जगह मौजूद है जिसकी वजह से लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। यही कारण है कि हरदा जिले की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही हरदा में ऐतिहासिक इमारतों और प्राकृतिक खूबसूरती की कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतों को देखने लायक कई बेहतरीन जगह हैं जिन्हें देखने के लिए पर्यटक यहां पर दूर दूर से आते हैं। तो आइये जानते है कि हरदा में घूमने की जगह कौन कौन सी है।

हरदा में घूमने की जगह। Harda me Ghumne ki Jagah


साईं मंदिर सिराली

हरदा के सिराली तहसील में मौजूद भगवान साईं बाबा का मंदिर है, हरदा शहर से सिराली साईं मंदिर लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है। जो यहां के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर का प्रांगण मन को मोहित करने वाला और बेहद खूबसूरत है। इस मंदिर के द्वार सुबह 5:15 बजे काकड़ आरती के लिए खोले जाते हैं और रात 10:00 बजे सहेज आरती के साथ बंद कर दिए जाते हैं।

साईं मंदिर सिराली - हरदा
साईं मंदिर सिराली – हरदा

मकडाई का किला

सिराली साईं मंदिर से मकड़ाई की दूरी लगभग 10 से 12 किलोमीटर पर मौजूद है। एक समय हुआ करता था जब मकड़ाई का किला हरदा जिले की शान था।लेकिन इसके देखरेख में कमी के कारण से इस बकाफी नुकसान हो चुका है। लेकिन यह पहाड़ों के ऊपर बसा होने के कारण से आज भी बहुत खूबसूरत और मनमोहक लगता है इसकी वजह से यहां पर पर्यटक ज़्यादा आते हैं। यह किला चारों तरफ से विशालकाय पहाड़ों से घिरा हुआ है जो इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगाते हैं।

मकडाई का किला - हरदा
मकडाई का किला – हरदा

मकडाई की नदी

यह नदी बरसात के दिनों में जब अपने तेज प्रभाव के साथ पहाड़ों के बीचो बीच होकर गुजरती है तो यह नज़ारा देखने योग्य होता है। मकड़ाई में स्यामी नदी के नाम से मशहूर यह नदी बरसात के दिनों में बेहद खूबसूरत लगती है। यह नदी बरसात के दिनों में बेहद खूबसूरत लगती है। इस नदी के किनारे पर भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर बना हुआ है जो दो बड़ी चट्टानों के बीच में है. लेकिन बरसात के मौसम में इस मंदिर तक जाना संभव नहीं है लेकिन जब गर्मी के मौसम में नदी का पानी कम हो जाता है तब आप इस मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

मकडाई की नदी - हरदा
मकडाई की नदी – हरदा

तेली की सराय​

तेली की सराय का निर्माण इसके नजदीक मां नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए आने वाले दूरदराज के पर्यटकों के रुकने के लिए किया गया था। वैसे तो तेली की सराय के बारे में कई रोचक और प्राचीन कहानियां प्रचलित है जिनमें एक यह भी है ऐसा बताया जाता है कि एक रात में तेली की सराय का निर्माण किया गया था। इस बात पर विश्वास कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है कि इतने विशालकाय स्मारक का निर्माण भला एक रात में कर पाना कैसे संभव है। यही कारण है कि अक्सर पर्यटक यहां पर आना काफी पसंद करते हैं।

तेली की सराय​ - हरदा
तेली की सराय​ – हरदा

गोराखाल का झरना

हरदा जिले के सबसे नवीनतम और उभरते हुए पर्यटक स्थलों में से एक गोराखाल का झरना है। यह झरना हरदा जिले के रहटगांव तहसील से लगभग 25 किलोमीटर दूर जंगल में गोराखाल नाम के एक छोटे से गांव में मौजूद है। परंतु यह झरना केवल बरसात के दिनों में ही देखने को मिलता है।

गोराखाल का झरना - हरदा
गोराखाल का झरना -हरदा

गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा

हरदा जिले के सबसे अनोखे और एक विशेष चमत्कारी गुप्तेश्वर मंदिर हैं जिसके बारे में कई तरह की ऐतिहासिक कहानियां प्रचलित है। गुप्तेश्वर महादेव का मंदिर हरदा जिले की प्रमुख नदियों में से एक अजनाल नदी के किनारे बसा है। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जो भी भक्त सच्चे दिल से मांगता है उसकी मनोकामना ज़रूर पूरी होती है।

गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा - हरदा
गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा – हरदा

नर्मदा नदी हंडिया

भारत की सबसे पवित्र और महान नदियों में से एक नर्मदा नदी है। प्राचीन ग्रंथों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि नर्मदा नदी में स्नान करने से कई सारे रोगों और पापों से मुक्ति भी मिलती है। नर्मदा नदी भारत के कई राज्यों के छोटे और बड़े शहरों से होकर गुजरती है जिनमें से एक मध्यप्रदेश का हरदा जिला भी शामिल है। नर्मदा नदी के घाट पर सुबह का नजारा बेहद खूबसूरत और मनमोहक होता है।

नर्मदा नदी हंडिया - हरदा
नर्मदा नदी हंडिया – हरदा

जोगा

यहां पर एक ऐतिहासिक किला है जिसका निर्माण जोगा सिंह नाम के एक राजा ने किया था। यह किला नर्मदा नदी के बीच में बसा हुआ है जहां पर नाव के द्वारा जाया जा सकता है। इस किले के बारे में ऐसा बताया जाता है कि यह किला बहुत ही रहस्यमय तरीके से बना हुआ है। यहां कई बड़ी बड़ी सुरंग और कुएँ भी मौजूद है।

जोगा - हरदा
जोगा – हरदा

हरदा जिले की जानकारी आपको कैसी लगी , यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।