गुना में घूमने की जगह। Places to visit in Guna

गुना मध्यप्रदेश में मालवा के पठार के उत्तर-पूर्व में स्थित है। यह पार्वती नदी के किनारे पर बसा एक शहर है। गुना शहर को मालवा और चंबल के प्रवेश द्वार से भी जाना जाता है। गुना प्रचीन अवंती साम्राज्य का एक हिस्सा था। अन्य पवित्र स्थलों में बिश्भूजी मंदिर और जैन मंदिर का भी अहम स्थान है।

गुना में घूमने की जगह। Places to visit in Guna


जैन मंदिर

इस मंदिर को 1236 में जैन संत श्री पदा शाह के द्वारा बनवाया गया था। इसका मूल नाम श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र है। लोगों का मानना है कि श्री पदा शाह को यहीं पास में ही एक जादुई पत्थर मिला था, इस जैन मंदिर के मुख्य देवता भगवान शांतिनाथ हैं, जो आसमान की ओर मुंह करके खड़े हैं। मंदिर में लाल पत्थर से बने जैन तीर्थंकर की कई प्रतिमाएं हैं। साथ ही दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी भी की गई है।

जैन मंदिर - गुना
जैन मंदिर – गुना

बजरंगगढ़ किले

यह किला गुना से 8 किमी दक्षिण-पश्चिम में बना है। बजरंगगढ़ किले की प्रसिद्धि झारकोन के रूप में भी है। बजरंगगढ़ किला 92.2 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके अंदर तोपखाना के पास बड़ी सीढ़ी वाला एक कुआं हुआ करता था। जहां पर घोड़ों के लिए पानी रखा जाता था।

बजरंगगढ़ किले - गुना
बजरंगगढ़ किले – गुना

बिश्भूजी मंदिर

बिश्भूजी मंदिर में दुर्गा की 20 हाथों वाली प्रतिमा स्थापित है। ये मंदिर गुना के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यह मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी की चोटी पर बना है। यहां एक विशाल दीपक स्तंभ है, जो दूर से बेहद खूबसूरत दिखता है

बिश्भूजी मंदिर - गुना
बिश्भूजी मंदिर – गुना

हनुमान टेकरी

यह एक हिंदू मंदिर है। यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। यहां पर 350 सीढ़ियां बनी हुई है। इस मंदिर में पहुंचकर गुना शहर का मनोरम दृश्य देखने के लिए मिलता है। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। यहां पर शिव भगवान जी की मूर्ति विराजमान है।

हनुमान टेकरी - गुना
हनुमान टेकरी – गुना

 

बजरंगगढ़ का किला

यह एक ऐतिहासिक स्थल है। यह किला एक पहाड़ी पर बना हुआ है। इस किले के अंदर आपको महल एवं मंदिर देखने के लिए मिल जाते हैं। किले के अंदर अभी भी मोती महल, रंग महल, राम मंदिर और बजरंग मंदिर देख सकते हैं। यह किला बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है।

बजरंगगढ़ का किला - गुना
बजरंगगढ़ का किला – गुना

गोपी कृष्णा सागर डैम

यह गुना शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गोपी कृष्ण सागर बांध गुना शहर में स्थित एक पर्यटन स्थल है। यहां पर आपको खूबसूरत जलाशय देखने के लिए मिलता है। यहां पर बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां पर चारों तरफ आपको हरियाली देखने के लिए मिलती है। साथ ही मनोरंजन के लिए यहां पर पार्क भी बना हुआ है

गोपी कृष्णा सागर डैम - गुना
गोपी कृष्णा सागर डैम – गुना

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पुण्योदय अतिशय तीर्थक्षेत्र

इस मंदिर में श्री शांतिनाथ भगवान की 15 फुट की ऊंची प्रतिमा खड़ी हुई अवस्था में देखने के लिए मिलती है जो कि धर्म के सोलवे जैन तीर्थ कार थे। यह तीर्थ स्थल बजरंगगढ़ में स्थित हैं। यहां पर आपको मूर्तियां देखने के लिए मिलती हैं, जो प्राचीन समय की हैं। यह मंदिर बहुत बड़ा है।

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पुण्योदय अतिशय तीर्थक्षेत्र - गुना
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पुण्योदय अतिशय तीर्थक्षेत्र – गुना

केदारनाथ मंदिर

यहां पर आपको जलप्रपात देखने के लिए मिलता है, जो बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर आपको शिवलिंग भी देखने के लिए मिलता है। केदारनाथ धाम मंदिर गुना जिले में स्थित एक प्राकृतिक और धार्मिक स्थल है। पहाड़ों से पानी शिवलिंग के ऊपर रिसता है। जिससे शिवलिंग का साल भर जलाभिषेक होता रहता है। यहां पर शिवरात्रि के समय मेला भी लगता है। यहां पर बहुत सारी गुफाएं हैं, जो चट्टानों पर बनी हुई है। यह पूरा प्राकृतिक है, जो आपको खूबसूरत लगेगा।

केदारनाथ मंदिर - गुना
केदारनाथ मंदिर – गुना

निहाल देवी मंदिर निहालगढ़

यह मंदिर जंगल में है। आपको यहां चारों तरफ से हरियाली देखने मिलेगी। यहां पर आपको माता जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना हुआ है। मंदिर के बाहर आपको कुछ मूर्तियां देखने के लिए मिल जाती हैं, जो खंडित अवस्था में हैं। यह मूर्तियां भगवान बुद्ध की है। मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है।

निहाल देवी मंदिर निहालगढ़ - गुना
निहाल देवी मंदिर निहालगढ़ – गुना

शाहाबाद का किला

यह एक प्राचीन किला है। यह एक खूबसूरत दर्शनीय स्थल है। यह किला बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है। किले के अंदर आपको पुरानी बावड़ी, छतरी, मंदिर एवं मजार भी देखने के लिए मिल जाएगी। यह किला पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। यह किला घने जंगलों के बीच में स्थित है।

शाहाबाद का किला - गुना
शाहाबाद का किला – गुना

तुका बाबा मंदिर

यह मंदिर बहुत पुराना है। कहा जाता है कि यहां पर मांगी गई हर दुआ पूरी होती है। यहां पर आपको बंदर भी देखने के लिए मिल जाते हैं। तुका बाबा मंदिर गुना शहर में राघोगढ़ में स्थित है।

 

संजय सागर जलाशय

यहां पर आपको खूबसूरत जलाशय देखने के लिए मिलता है। संजय सागर जलाशय गुना शहर में स्थित एक घूमने वाली जगह है। यह जलाशय खूबसूरत है और चारों तरफ हरियाली से घिरा है। यह जलाशय गुना इंदौर मार्ग पर स्थित है।

संजय सागर जलाशय - गुना
संजय सागर जलाशय – गुना

यह जानकारी पाको पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।