उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला बहराइच है, जो लखनऊ से लगभग 128 किलोमीटर की दूरी पर नेपाल की सीमा पर स्थित है। बहराइच की मुख्य नदी घाघरा नदी है। इसके अलावा गिरवा नदी के पास कर्तनिया घाट भी यहां देखने को मिलता है।
बहराइच में घूमने की जगह | Places to visit in Bahraich
श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर (Shri Siddhanath Mahadev Temple Bahraich)
बहराइच का एक प्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर है, जो कि भगवान शिव भगवान जी को समर्पित मंदिर है। यह एक बहुत सुंदर मंदिर है। मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग विराजमान है। इसके अलावा आपको यहां और देवी देवताओं के दर्शन करने को मिलते हैं।

राजकीय इंदिरा उद्यान बहराइच (Rajkiy Indira Udyan Bahraich)
बहराइच का एक प्रमुख पर्यटन स्थल राजकीय इंदिरा उद्यान हैं, जो कि बहराइच शहर के बीचो बीच में स्थित कलेक्टर ऑफिस के पास में बना हुआ है। यहां आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती हैं। यहां पर आपको चारों तरफ फूल ही फूल नजर आते है। यहां पर आकर अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते है।

संघारण महाकाली मंदिर बहराइच (Sangharan Mahakali Temple Bahraich)
बहराइच का एक प्रसिद्ध संघारण महाकाली मंदिर जो कि दीघही चौराहे के पास में स्थित है। इस मंदिर में काली माता की बहुत ही भव्य प्रतिमा स्थापित है। और इस मंदिर में काली माता के अलावा और भी देवी देवताओं के दर्शन करने करने को मिलते हैं। इस मंदिर में नवरात्रि में भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ होती हैं।
राजा की कोठी बहराइच (Raja Ki Kothi Bahraich)
बहराइच के नानापारा में स्थित एक मुख्य जगह राजा की कोठी है, जो कि एक प्राचीन महल है। राजा शहादत अली ने इस महल बनवाया था। लेकिन अभी इस महल की हालत बहुत ही खराब चुकी है।

मरी माता मंदिर बहराइच (Mari Mata Mandir Bahraich)
बहराइच का एक प्रसिद्ध मंदिर मरी माता मंदिर है। लखनऊ हाईवे सड़क में सरयू नदी के किनारे स्थित मरी माता एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में आपको हनुमान जी और शंकर जी के भी दर्शन करने को मिल जाते है। यहां पर आपको शंकर जी एक बड़े से कुंड में विराजमान देखेंगे। आपको यहां पर आकर अच्छा लगेगा। इस मंदिर के लिए ऐसी मान्यता है कि यहां पर लोगों की इच्छाएं पूरी होती है।

ककहरा इको पर्यटन बहराइच (Kakhara Eco Tourism Bahraich)
बहराइच का एक मुख्य पर्यटन स्थल इको पर्यटन ककहरा जहां आपको खूबसूरत जंगल और हरे भरे पेड़ देखने के लिए मिलता है। यहां आप अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। यहां पर आपको जंगल और जंगली जीवो के बारे में बहुत सारी जानकारियां भी प्राप्त होती हैं। आप यहां पर अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी आ सकते हैं

कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य बहराइच (Katarniaghat Wildlife Sanctuary Bahraich)
बहराइच का एक मुख्य अभयारण्य कर्तनिया वन्यजीव अभयारण्य है जो कि नेपाल और भारत के बॉर्डर पर स्थित है। यहां पर आपको गिरवा नदी के मनोरम व सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है, यहां पर आप बोट राइड का भी मजा ले सकते हैं। इस अभ्यारण के चारों तरफ आपको पेड़ पौधे देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर आ कर आप ठहर सकते हैं। और इसके साथ ही आपको यहां पर हट में रहने की सुविधा भी मिलती है। और इसके अलावा यहां पर ट्रीहाउस भी बनाया गया है।
