भारत की ये 5 सबसे बेहतरीन रोड ट्रिप, बाइक और एडवेंचर का है शौक तो ज़रूर जाएं

यदि आप रोड ट्रिप्स करते हैं तो आपको खुली हवा,अंतहीन सड़कें और दूर तक फैली वादियां राही के मन को मोह लेती है और इससे बेहतर अनुभव भला और हो भी क्‍या सकता है। अगर एडवेंचर आपके नस-नस में बसता है, तो आपको एक बार यहां एक्‍सप्‍लोर करने ज़रूर आना चाहिए।

शिमला से स्पीति वैली (Shimla To Spiti Valley)

हिमाचल प्रदेश के कई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, में शामिल शिमला की हरियाली और स्पीति की ओर दिखते बर्फ मालाएं ये नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते हैं। खूबसूरत वादियों और घाटियों के बीच से गुजरती हुई इन सड़कों में आप अपने आप को कहीं खोया हुआ महसूस करेंगे। अगर आप यहां बाइक से गुजरते है तो आपको रास्ते में भेड़ों के झुंड झरने और नदियां आदि खूबसूरत नज़ारों का अनुभव काफी करीब से कर सकते हैं।

बेंगलुरु से कन्नूर (Bangalore To Kannur)

यदि आप बेंगलुरु या बेंगलुरु के आसपास रहते हैं तो आपके लिए बेंगलुरु से कन्नूर तक का एक परफेक्ट रोड ट्रिप हो सकता हैं। बेंगलुरु से केरल के कन्नूर का सफर काफी रोमांचित कर सकता हैं। यहां पर आपको रास्ते में खूबसूरत झीलें और झरने भी देखने को मिलते हैं।

भालुकपोंग से तवांग (Bhalukpong To Tawang)

यदि आप भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित राज्यों की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आपको भालुकपोंग से तवांग तक बाइक से रोड ट्रिप करना चाहिए। बाइकिंग के लिए अरुणाचल प्रदेश के भालुकपोंग से तवांग के बीच का रास्ता परफेक्ट है। यहां आकर आपको प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं। यहां आपको चारों तरफ खूबसूरती ही नज़र आती है।

जयपुर से जैसलमेर (Jaipur To Jaisalmer Trip)

बाइक से जयपुर से जैसलमेर तक की यात्रा ज़रूर करें। जहां पर आपको जयपुर से जैसलमेर तक आपको भव्य और ऐतिहासिक किले देखने को मिलते हैं। आपको बाइक से जयपुर से जैसलमेर का सफर तय करने में करीब 12 घंटे तक का समय लगता है, लेकिन यह यात्रा आपकी यादगार ज़रूर होगी।