कम बजट में ऐसे करें केदारनाथ यात्रा, जानें ठहरने और यात्रा की पूरी जानकारी

Sweta Patel

हर शिव भक्त का सपना होता है केदारनाथ की यात्रा, हर साल केदारनाथ की यात्रा पर लाखों भक्त दर्शन के लिए जाते है। ऐसे में अगर आप भी केदारनाथ यात्रा की सोच रहे है और अपने बजट को लेकर चिंतित है तो यह गाइड आपके लिए ही है।

आज के इस आर्टिकल में हम इस यात्रा से जुड़ी तमाम पहलुओं पर नजर डालेंगे और जानेंगे कि केदारनाथ यात्रा पर निकलने से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और किस तरह से आप अपने यात्रा को कम बजट में पूरा कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है –

केदारनाथ

पहाड़ी इलाके होने की वजह से केदारनाथ जाने जाने, वहाँ रुकने और खाने की कीमत बहुत ज्यादा होती है। लेकिन अगर सही जानकारी हो तो आप कम बजट में भी केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं –

कौन सा समय है सही?

सितंबर-अक्टूबर के महीने में केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा सबसे अच्छी है. इस महीने में टैक्सी होटल और बस सभी चीजें सस्ती होती हैं। हरिद्वार से यात्रा शुरू करें तो पूरी यात्रा में 7-8 दिन लगते हैं।

यहाँ से होगी यात्रा की शुरुआत

केदारनाथ की यात्रा सोनप्रयाग से शुरू हो जाती है, सोनप्रयाग जाने के लिए हरिद्वार और देहरादून से हर तरह के वाहन मिल जाते हैं. हरिद्वार से  सोनप्रयाग की दूरी 230 किलोमीटर है।

सोनप्रयाग में होटल्स के अलावा कम पैसों में हॉल और सरकारी कमरों में रुकने की फैसिलिटी मिल जाती है यहां न्यूनतम 100 रुपए का चार्ज है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड की दूरी 5 किलोमीटर है।

गौरीकुंड से पैदल यात्रा

सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाएं, गौरीकुंड जाने के लिए सुबह जल्दी टैक्सी स्टैंड चले जाएं। गौरीकुंड से केदारनाथ की पैदल यात्रा की शुरुआत हो जाती है. यहां से केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत शिव के जयकारों के साथ शुरू हो जाती है, 17-18 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का अनुभव बहुत अद्भुत होता है। थकान से बचने के लिए खच्चर की सवारी भी मिल जाती है. यहां बड़ी संख्या में शिव भक्त जाते हैं।

केदारनाथ के दर्शन

गौरीकु्ंड से केदारनाथ पहुंचने में 7-8 घंटे लगते है, यहां टेंट में 400 रुपये में रुक सकते हैं, ज्यादा सुविधा के लिए लॉज बुक कर सकते हैं।

रातभर आराम करने के बाद सुबह जल्दी उठकर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच जाएं. रोज सुबह 6 बजे केदारनाथ की आरती होती है तो इसमें जरूर शामिल हों।

Share This Article
Leave a Comment