मन को मोह लेंगे भारत में मौजूद ये 5 झरने, खूबसूरती ऐसी की देखते ही रह जायेंगे आप

By Sachchidanand Kumar - Co-Founder Ghumo Bihar & Ghumne ki Jagah

प्रकृति ने भारत को हर तरीके से समृद्ध बनाया है, देश के अलग अलग हिस्सों में प्रकृति के अलग अलग रूप हमें देखने को मिलता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ टॉप 5 मनोरम झरनों के बारे में बताएँगे जिनका नजारा देखते ही बनता है।

केरल का अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्स

लिस्ट में पहला नाम आता है केरल के अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्स का, यह झरना त्रिशूर के वझुचल के जंगलों में स्थित चलाकुडी नदी से निकलता है। लगभग 80 फीट की ऊंचाई से गिरते पानी के धारा को देखते रहने का मन करता है।

यह झरना भारत के सबसे अच्छे झरनों में से एक है। फिल्मों की शूटिंग के लिए अक्सर इस जगह पर फिल्म मेकर्स आते हैं। यह केरल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है।

कर्नाटक का जोग वॉटरफॉल्स

कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित शरावती नदी से निकलने वाला जोग वॉटरफॉल्स भारत में दूसरी सबसे बड़ी वॉटरफॉल है। इतना ही नहीं, यह चारों ओर से हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ है। इसे यूनेस्को द्वारा पारिस्थितिक स्थलों में से एक के रूप में भी लिस्ट किया गया है।

मेघालय में नोहशंगथियांग वॉटरफॉल्स

इसे मौसमाई फॉल्स के रूप में भी जाना जाता है। यह मेघालय का एक प्रसिद्ध वॉटरफॉल्स है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के मौसमाई गांव में स्थित यह देश का चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल्स है।

आंध्र प्रदेश में तालकोना वॉटरफॉल्स

यह खूबसूरत वॉटरफॉल्स 270 फीट की ऊंचाई के साथ आंध्र प्रदेश में सबसे ऊंचा है। यह चित्तूर में वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित, यह भी माना जाता है कि झरने के पानी का औषधीय महत्व है।

गोवा में दूधसागर झरने

अगर आकर्षक जलप्रपात देखना हो तो दूधसागर जलप्रपात जा सकते है। यहां नाम के अनुरूप दूध जैसा पानी, सैकड़ो फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ बेहद सुंदर दृश्य उत्पन्न करता है। प्राकृतिक नज़ारे के शौक़ीन हों तो दूधसागर जैसे वॉटरफॉल का कोई विकल्प नहीं हैं।

स्वप्नगंधा जंगल में कोलारघाट में स्थित दूधसागर वाटरवाल्स गोवा-कर्नाटक सीमा पर स्थित हैं। पणजी या मडगाव से टैक्सी या बस से यहां पहुंचा जा सकता है। ‘दूध का सागर’ के नाम से जाना जाने वाला यह वॉटरफॉल्स दुनिया में 227 वें स्थान पर लिस्ट है।

ये भी पढ़ें: परिवार के साथ घूम आएं धरती का ‘स्वर्ग’ कश्मीर, IRCTC ने लाया है जन्नत-ए-कश्मीर प्लान

Share This Article
Co-Founder Ghumo Bihar & Ghumne ki Jagah
Follow:
Co-Founder of Ghumo Bihar and Ghumne Ki Jagah. A passionate explorer and writer, he loves discovering new destinations and sharing authentic travel experiences. Through his work, Sachchidanand aims to inspire others to explore the hidden gems of India and beyond.
Leave a Comment