IRCTC Tourism Package: धरती के स्वर्ग कश्मीर की खूबसूरती के सभी कायल है, कश्मीर की हसीन वादियों में घूमना हर किसी का सपना होता है। झीलों, पहाड़ों और खूबसूरत झरनों को निहारने का मौका मिले तो कौन नहीं इस बेहद ही खूबसूरत जगह जाना चाहेगा।
ऐसे में अगर आप भी कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए यह खबर काम की है, आप IRCTC के साथ कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं। तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
पैकेज डिटेल्स
1 सितंबर 2022 को शुरू होने वाले इस पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर है। इस पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम जैसी जगहों को कवर किया जाएगा। इस यात्रा को फ्लाइट से किया जाएगा। जो पटना-दिल्ली-श्रीनगर के लिए होगा। 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है।
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Jannate Kashmir
- डेस्टिनेशन- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम
- टूर डेट- 1-6 सितम्बर 2022
- टूर की अवधि- 6 दिन / 5 रात
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- ट्रेवल प्लान- पटना-दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली-पटना
- ग्रुप साइज़ – 30
ये भी पढ़ें: मनाली जाने की है प्लानिंग, तो लिस्ट में जरूर शामिल करें ये 7 खूबसूरत स्पॉट; मज़ा हो जायेगा दुगना
ये है टूर प्लान
- 1 सितंबर 2022 को पटना से श्रीनगर ले जाया जाएगा
- 2 सितंबर को कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल गुलमर्ग की सैर कराई जाएगी
- 3 सितंबर को टूरिस्ट को पहलगाम ले जाया जाएगा
- 4 सितंबर को सोनमर्ग के प्राकृतिक नजारों का दीदार सैलानी कर पाएंगे
- 5 सितंबर को श्रीनगर की सैर टूरिस्ट करेंगे
- 6 सितंबर को श्रीनगर से पटना के लिए यात्री उड़ान भरेंगे
ये है खर्च
आप अपनी सुविधा और कम्फर्ट के मुताबिक इस पैकेज को चुन सकते हैं जैसे –
- सिंगल ऑक्युपेसी 48,300 रुपये
- डबल ऑक्युपेसी 35,900 रुपये
- ट्रिपल ऑक्युपेसी 35,250 रुपये
- 5 से 11 साल के बच्चे (चाइल्ड विद बेड) के लिए कीमत 29, 950 रुपये है।
- 5 से 11 साल के बच्चे (चाइल्ड विदाउट बेड) के लिए कीमत 23, 850 रुपये है।
कैसे करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।