ये टॉय ट्रेन जर्नी हिमांचल प्रदेश की खूबसूरती को कर देती है और भी अद्भुत

Shikha Sahu

ये टॉय ट्रेन जर्नी को और भी ज्यादा यादगार और सुंदर बना देती हैं। आपको अगर हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती का असल आनंद लेना है तो आपको ज़रूर इस टॉय ट्रेन का सफर करना चाहिए, जहां आपको हिमाचल प्रदेश के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। हिमांचल प्रदेश एक ऐसी जगह है जहां आपको बार बार जाने का मन करेगा। आपको 4 ऐसी जर्नी के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी हिमांचल प्रदेश की यात्रा में चार चांद लगा देगी।

कालका – शिमला टॉय ट्रेन

हिमाचल प्रदेश की मशहूर ट्रेन जर्नी कालका – शिमला टॉय ट्रेन है। यहां आपको आखों के सामने सीनरी जैसा अनुभव होगा। इस ट्रेन जर्नी की खास बात यह है कि यह ट्रेन ऐसी कई खूबसूरत जगहों से होकर गुजरती है जहां कि प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को रोमांचित कर देती है। साथ ही इसके अलावा यह ट्रेन आपको कई ब्रिज और टनल से होकर गुजरती है जो अपने आप में ही एक अलग अनुभव होता है।

शिमला – कुल्लू मनाली टॉय ट्रेन

यहां हर साल पर्यटक लाखों की तादात में घूमने के लिए शिमला, कुल्लू मनाली आते है। ठंड हो या बारिश हर मौसम में इन शहरों की खूबसूरती का एक अलग ही लेवल होता है। शिमला – कुल्लू मनाली घूमने के लिए यहां पर स्पेशल टॉय ट्रेन को सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

शिमला टॉय ट्रेन टूर पैकेज

शिमला घूमने के लिए आपको टॉय ट्रेन के बहुत से पैकेज उपलब्ध है।अगर आप शिमला घूमना चाहते है और यह को प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां आप टॉय ट्रेन टूर पैकेज को बुक कर सकते है जो कि यह यात्रा 2 रात और 3 दिन की जो आपको शिमला की खूबसूरती का आनंद उठाने का मौका देगी।

पठानकोट टू जोगिंदर नगर

यह ट्रेन पठानकोट से जोगिंदर पंजाब से हिमाचल प्रदेश तक का रास्ता है, जो कि यह रास्ता पंजाब के पठानकोट से शुरू होते हुए कांगड़ा वैली से गुजरती हुई हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर तक जा कर खत्म होती है। यहां आपको बर्फ से ढके हुए पहाड़ और खूबसूरत वैली के नज़ारे देखने को मिलते है, इन खूबसूरत वादियों का सफर आपको मंत्रमुग्ध कर देता है। यह भारत का सबसे लंबा पर्वतीय रेल मार्ग है जो कि 191 किलोमीटर लंबा रास्ता है।

Share This Article
Leave a Comment