भारत के इन 6 जगहों पर दिखता है सनसेट का अद्भुत नजारा

Sweta Patel

Famous Sunset Points in India: अगर आप डूबते हुए सूरज के लालिमा और उस गोल्डन लाइट के दीवाने है तो आपको भारत के कुछ मशहूर सनसेट पॉइंट पर जरूर जाना चाहिए।

आज के इस पोस्ट में हम 6 ऐसे स्थानों की बात करने वाले है जहाँ से डूबते हुए सूरज को देखना किसी सपने जैसा लगता है, तो आइए जानें कौन सी हैं वो जगहें है जहाँ से सनसेट का अद्भुत नजारा दिखता है –

1. ताजमहल, आगरा

भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्मारकों में शुमार, ताजमहल देश के लोकप्रिय सनराइज और सनसेट प्वॉइंट में से एक है। शायद ही कोई होगा जिसे ताजमहल देखने की इच्छा नहीं होगी।

अब जरा सोचिए ताजमहल की खूबसूरती के साथ सनराइज और सनसेट देखना कितना शानदार अनुभव होता होगा।

2. कन्याकुमारी, तमिलनाडु

अद्भुत सूर्यास्त के नजारे के लिए कन्याकुमारी बहुत ही अच्छी जगह है, अगर आप सनसेट के खूबसूरत नजारे को देखना चाहते हैं तो कन्याकुमारी भी जा सकते हैं।

3. माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान में स्थित है. ये बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है, इसकी प्राकृतिक सुंदरता आपको बहुत पसंद आएगी। पहाड़ी की चोटी से आप सनसेट के शानदार नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं।

4. वाराणसी

दुनिया का सबसे प्राचीनतम शहर कहे जाने वाले बनारस को इस लिस्ट में न रखा जाए ऐसा मुश्किल है।

गंगी नदी के तट पर बसा ये शहर बहुत ही सुंदर है, यहाँ हर घाट की अपनी अलग कहानी है और शाम के वक्त जब आप नाव से गंगा के घाटों की दर्शन के लिए निकलेंगे उस वक्त डूबता हुए सूरज को बीच गंगा से देखना सच में एक अलग रंग दे जाता है।

5. नुब्रा घाटी, लद्दाख

जमा देने वाली ठंड और पथरीले रास्ते से निकलते हुए जब आप दुनिया की सबसे ऊँची सड़क से होकर खारदुंगला पास को पार करेंगे तो आपको सनसेट का बिलकुल अलग नजारा देखने को मिलेगा।

काराकोरम पहाड़ों से होते हुए जब सूरज छिपने लगता है तो मानो पूरी घाटी जैसे लहलहा उठती है। ये नजारा इतना शानदार होता है कि आप सबकुछ भूलकर बस इसे याद करना चाहेंगे।

6. कच्छ का रण

गुजरात के कच्छ शहर में फैला नमक का रेगिस्तान अपने तीन महीने तक चलने वाले “रण उत्सव” के लिए काफी मशहूर है। इस उत्सव में देस विदेश के लाखों लोग यहाँ पहुंचते है और सफ़ेद रेगिस्तान से कुछ नया एक्सपीरियंस लेकर लौटते है।

अगर आप खूबसूरत सनसेट को देखना चाहते हैं तो आप कच्छ का रण जा सकते है, सफ़ेद रेगिस्तान के बीच ऊंट गाड़ी और दूर आकाश में कही डूबता सूरज। सच में यह नजारा किसी सपने से कम नहीं लगता है।

credit: vikipandit.com

ये भी पढ़ें

Share This Article
Leave a Comment