दिल्ली में कबाड़ से बना है ये बेहद खूबसूरत वंडर पार्क, दुनिया के सातों अजूबे है यहाँ मौजूद!

We The Wanderfuls

हमारे देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो पर्यटकों के लिए काफी कुछ है जैसे लाल किला, अक्षरधाम मंदिर, हुमायूँ का मक़बरा, लोटस टेम्पल, क़ुतुब मीनार और भी न जाने क्या क्या…! लेकिन आज हम आपको दिल्ली में इन सब से हटकर एक हरियाली से भरे पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ सुकून से कुछ समय बिताने के लिए तो परफेक्ट है ही साथ ही इसकी कुछ विशेषताएं आपको इस पार्क में जाने को मजबूर कर देगी।


जी हाँ, अब अगर हम बात करें बेकार वस्तुओं या फिर कबाड़ की तो हमारे मन में बिलकुल नहीं आता की कबाड़ से भी कुछ अच्छा बन सकता हैं लेकिन यहाँ इस पार्क में आपको कबाड़ से बने दुनिया के बेहद खूबसूरत सात अजूबों के बेहद शानदार नमूने देखने को मिलते हैं जो अपने आप में इस पार्क को दिल्ली पर्यटन में एक अलग ही स्थान देता है।

साथ ही वास्तविक सात अजूबों को पूरा सम्मान देने के लिए यहाँ जो ये अजूबों के नमूने बनाये गए हैं वो सच में बेहद खूबसूरती से बनाये गए हैं जिसमे वास्तविक अजूबों की विशेषताओं का बारीकी से ध्यान रखा गया है।

आपको बता दें की वेस्ट टू वंडर पार्क ने पार्क में दुनिया के 7 अजूबों को विकसित करने और बनाने के लिए 150 टन से अधिक औद्योगिक और ऑटोमोबाइल कचरे का उपयोग किया है।  ऐसी ही कई कबाड़ वस्तुओं की जानकारी और साथ में इन अजूबों की जानकारी भी आपको पार्क लगाए गए इनफार्मेशन बोर्ड में दिख जाएँगी।



तो अगर आप ये सोच रहे हैं की कैसी बेकार की चीजें इसमें इस्तेमाल की गयी हैं तो बता दें की इसमें आम तौर पर ऑटोमोबाइल कचरे, लोहे की चादरों, पंखों, छड़ी, नट-बोल्ट, कई धातुओं के कचरे ,साइकिल और मोटरसाइकिल सहित कई अन्य तरह की गाड़ियों के खराब पार्ट्स आदि का इस्तेमाल बेहद शानदार तरीके से किया गया है। 


यहाँ बने अजूबों के बारे में भी आपको बता दें, यहाँ आपको ताज महल (भारत), स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (न्यूयार्क), गीजा का पिरामिड (मिस्त्र), एफिल टॉवर (फ्रांस), लीनिंग टावर ऑफ पीसा (इटली), क्राइस्ट दी रिडीमर (ब्राजील), और रोमन कालीज़ीयम (इटली)  के खूबसूरत नमूने देखने को मिलेंगे।

इन सातों अजूबो को एक दूसरे से दूर बनाया गया है और इन तक पहुँचने के लिए दोनों तरफ घनी हरियाली से घिरा सुन्दर मार्ग भी बनाया गया है। इस तरह आप इस पार्क में कुछ देर ताज़ी हवा के साथ प्रकति के बीच कुछ समय बिताने के साथ ही इन अजूबों के बारे में काफी जानकारियां भी ले सकते हैं। 


साथ ही आप इस पार्क में शाम के बाद भी जा सकते हैं जिस समय आपको इन अजूबों पर की गयी शानदार लाइटिंग भी देखने को मिलेगी। इस पार्क के प्रवेश समय की बात करें तो यह पार्क सुबह 11 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक खुला रहता है। और सोमवार के दिन यह पार्क बंद रहता है। तो आप अगर इस पार्क में जाने वाले है तो इसके अनुसार अपना प्लान बना सकते हैं।


और अगर इसमें प्रवेश शुल्क की बात करें तो 12 वर्ष से 64 वर्ष की आयु वालो के लिए टिकट चार्ज 50 रुपये का है और 3 वर्ष से 12 वर्ष तक के लिए इसकी कीमत 25 रुपये है। 3 साल से काम आयु वाले बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस पार्क में प्रवेश निशुल्क है। 

अगर आप इस पार्क में दिल्ली मेट्रो से जाना चाहते हैं तो इसके सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन हज़रत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन पड़ता है जो इस पार्क से करीब 2-3 किलोमीटर की दुरी पर है।

अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट

https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक:

https://youtube.com/c/WEandIHANA

Share This Article
Leave a Comment