कश्मीर को स्वर्ग क्यों कहते है ये जानना है तो सोनमर्ग के इस ट्रेक पर चले जाएँ!

We The Wanderfuls

कश्मीर के लिए सच ही कहा जाता है कि , “अगर इस धरती पर कहीं जन्नत है तो यहीं है, यहीं है, यहीं है…”। इस बात को अच्छे से महसूस हमने भी किया जब हम हमारी कश्मीर यात्रा पर थे। अगर आप भी इस धरती पर स्वर्ग से नज़ारों के साथ प्रकृति कि गोद में एक अद्भुत समय बिताना चाहते हैं तो आपको कश्मीर ट्रिप का प्लान जल्द से जल्द बना लेना चाहिए। कश्मीर में वैसे तो बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं जहाँ आप कुछ शानदार नज़ारों के साथ कुछ खूबसूरत पल बिता सकते हैं।


लेकिन आज हम आपको कश्मीर के एक बेहद खूबसूरत ट्रेक और साथ में ट्रेक के अंत में स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बताने वाले हैं जहाँ जाकर आप वास्तव में समझ जायेंगे कि कश्मीर को जन्नत क्यों कहा जाता है।

हम बात कर रहे हैं कश्मीर के सोनमर्ग में स्थित थाजीवास ग्लेशियर ट्रेक की। सोनमर्ग मार्किट से करीब 2-3 किलोमीटर दूर आपको थाजीवास ग्लेशियर ट्रेक का शुरूआती पॉइंट मिल जायेगा। साथ ही यहाँ आपको बहुत से घोड़े वाले मिलेंगे। अगर आप चाहें तो घोडा यहाँ से कर सकते हैं इस ट्रेक को पूरा करने के लिए। बस उसके लिए आपको घोड़े वालों से अच्छे से सौदेबाज़ी के लिए तैयार रहना होगा।

वहां बताया जाता है कि ट्रेक करीब 3 किलोमीटर एक तरफ का है लेकिन ट्रेक मुश्किल नहीं है और शुरुआत कि थोड़ी चढ़ाई के बाद काफी देर तक प्लेन रास्ता ही आपको मिलेगा। साथ ही ऐसी खूबसूरत वादियों में पैदल चलने का अपना एक अलग ही मज़ा है और ये अनुभव आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।

इस ट्रेक में आपको कुछ फेमस फिल्मों के शूटिंग पॉइंट्स भी देखने को मिलते हैं जैसे सत्ते पे सत्ता मूवी पॉइंट और बजरंगी भाईजान शूटिंग पॉइंट और अंत में अद्भुत थाजीवास ग्लेशियर। वैसे आपको बता दें कि यह पूरा ट्रेक प्रकृति के बेहद खूबसूरत और शानदार नज़ारों से भरा हुआ है तो आपको किसी भी टूरिस्ट पॉइंट कि जरुरत नहीं पड़ने वाली।



करीब 1 किलोमीटर के ट्रेक के बाद ही आपको एक छोटी सुन्दर नदी ट्रेक के बीच में से गुजरती हुई दिखेगी जिसे घोड़े आसानी से पार करते हुए आपको मिल जायेंगे। नदी में जलस्तर ज्यादा नहीं होता इसलिए पैदल भी इसे पार किया जा सकता है। इसे पार करने के बाद आपको जल्द ही पता लग जायेगा कि आखिर क्यों कश्मीर कि तुलना स्वर्ग से कि जाती है। जिस दिशा में भी आप देखेंगे, बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे आपको प्रकृति कि ऐसी खूबसूरती का दीवाना बना देगी। वो नज़ारे हमेशा के लिए आपके मन में समां जायेंगे इसका विश्वास हम आपको दिला सकते हैं।



कुछ देर बाद आपको एक जगह दिखेगी जहाँ बहुत से घोड़े आपको दिख जायेंगे। यहाँ घोड़े वाले पर्यटकों को घोड़े से उतार देते हैं। यहाँ कुछ नाश्ता वगैरह करने के लिए आपको कुछ छोटी दुकाने मिल जाएँगी। जहाँ बेहद खूबसूरत बहती हुई नदी के किनारे बैठकर इन अद्भुत नज़रों के बीच आप कुछ चाय नाश्ता ले सकते हैं। साथ ही यहाँ से कुछ दूर चढ़ाई करके आप ग्लेशियर को और भी करीब से देख सकते हैं। शांत बहती ताज़ी हवाओं के साथ यहाँ से चारों ओर का नज़ारा सच में बेहद शानदार लगता है।


तो अगर आप कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि थाजीवास ग्लेशियर ट्रेक को बिलकुल भी मिस न करें।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and  IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

Share This Article
Leave a Comment