कम खर्च में घूम आए दुबई और अबू धाबी, IRCTC लेकर आया है किफायती टूर पैकेज

Sweta Patel
Dubai
image credit: hoteliermiddleeast.com

अगर आप सपनों के शहर दुबई जाने की सोच रहे है तो आपके लिए एक गुड़ न्यूज़ है, आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए ऐसा ही एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आपके दुबई घूमने का सपना सच हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Visit Dubai (@visit.dubai)

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर पैकेज में आप दुबई और अबू धाबी शहर की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। बुर्ज खलीफा, डेजर्ट सफारी, फरारी वर्ल्ड, शेख जायद मस्जिद टूर का मुख्य आकर्षण होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Visit Dubai (@visit.dubai)


आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम DAZZLING DUBAI EX DELHI (NDO22) है जो इसी महीने की 23 और 28 तारीख से शुरू होगा, ट्रिप के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन पर आपको बेहतरीन अंदाज में दुबई एक्सप्लोर करवाया जाएगा, वहीं पांचवे दिन पर अबू धाबी से मुख्य टूरिस्ट अट्रैक्टशन्स विजिट करने का मौका मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Visit Dubai (@visit.dubai)

6 दिन और 5 रातों वाला ये सफर आपको दुबई का अनोखा स्वाद चखने का भरपूर मौका देगा, ट्रिप की शुरुआत 23 और 28 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Visit Dubai (@visit.dubai)

डैज़लिंग दुबई नाम के ये खास आईआरसीटीसी टूर पैकेज की बुकिंग 81,900 रुपये से शुरु हो रही है। इस कीमत पर आप डबल ऑक्यूपैंसी वाला शानदार स्टे बुक कर सकते हैं। वहीं अगर आप अकेले सफर कर रहे और रहना चाहते हैं, तो आपके लिए ट्रिप की कीमत 99,000 रुपये के करीब पहुंच सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Visit Dubai (@visit.dubai)

अगर आप परिवार और बच्चे के साथ सफर कर रहे हैं, तथा बच्चे के लिए अलग से बिस्तर की जरुरत है, तो पैकेज की कीमत 81,500 रुपये होगी, बिना बिस्तर के लिए आपको यही ट्रिप मात्र 70,500 रुपये के भुगतान पर प्राप्त हो सकती है।

बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Share This Article
Leave a Comment