चंडीगढ़, मनाली और शिमला घूमने के लिए IRCTC लाया है किफायती पैकेज, जानिए डिटेल्स

visit chandigarh shimla and manali with irctc train tour package

अगर शिमला और मनाली खूबसूरत वादियों में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। दरअसल, भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती रेल टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली घूमने का मौका मिलेगा।

तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – Chandigarh Shimla Manali Rail Tour Ex. Howrah
  • पैकेज कोड – EHR111
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – चंडीगढ़, शिमला और मनाली
  • पैकेज की अवधि – 11 दिन और 10 रात
  • ट्रैवल मोड – रेल
  • प्रस्थान की तारीख – हर शुक्रवार
  • कहां से कर सकेंगे सैर – हावड़ा स्टेशन

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 10 रातों और 11 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है। आईआरसीटीसी का ये एक रेल टूर पैकेज है. इसमें आपको ट्रेन से यात्रा कराया जाएगा।

Under the package, you are getting a chance to travel for a total of 10 nights and 11 days.
पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 10 रातों और 11 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा

इस ट्रेन पैकेज में आपको थर्ड एसी का टिकट मिलता है। आईआरसीटीसी शिमला टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही आपको रात में रुकने के लिए होटल की भी सुविधा मिलेगी।

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 50,220 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 27,770 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 22,490 रुपए है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 11,930 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 4,880 रुपए लगेंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें