गुलाल और रंगों का त्यौहार होली का नाम सुनते ही हम उत्साह से भर जाते हैं। खाने से लेकर आउटफिट्स की तैयारी कई दिन पहले से शुरू कर देते हैं। बच्चे गुब्बारे और पिचकारी के साथ खेलने लग जाते हैं। बॉलीवुड के गाने होली खेले रघुबीरा…’, से ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…’, तक हमने होली के हुड़दंग को बड़े परदे पर खूब देखा है।
आमतौर पर होली ऐसा त्यौहार है जिसे लोग अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाना पसंद करते है लेकिन अगर आप घर से दूर किसी ऐसे शहर में होली मनाने की सोच रहे है जो आपको जीवनभर के लिए एक याद बना दे तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने वाले है जहाँ होली का हुड़दंग सर चढ़कर बोलता है और अगर आप इन शहरों में होली मनाने जाते है तो आपकी लिए यादगार साबित होगी।
मथुरा-वृंदावन
कृष्णा की नगरी में होली मनाने से और बेहतर क्या ही हो सकता है, ब्रज की होली भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में फेमस है। हर साल देश विदेश से काफी लोग यहाँ होली मनाने पहुंचते है।
यहां खेली जाने वाली फूलों की होली दुनिया भर में मशहूर है, मजे की बात यह है कि यहां होली की शुरुआत 7 दिन पहले ही हो जाती है। ऐसे में ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।
इतना ही नहीं बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली भी विश्व प्रसिद्ध है। यहां जाने के लिए भी आपको पहले मथुरा पहुंचना होगा और फिर आप इन दोनों स्थानों पर लट्ठमार होली देखने का आनंद उठा सकते है।
पुष्कर
राजस्थान में स्थित पुष्कर शहर की गिनती भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक के रूप में होती है। अजमेर के उत्तर पश्चिम में स्थित, यह राजस्थान में आने वाले हजारों सैलानियों और भक्तों के लिए एक पसंदीदा स्थान है।
होली के दिन यहां वराह घाट और ब्रम्ह चौक पर भजन के धुनों पर हुरियारे गीत संगीत में डूब जाते हैं. मस्ती में सराबोर होकर डांस किया जाता है. इस जश्न को देखने के लिए भी विदेशी पर्यटकों की खासी संख्या मौजूद रहती है।
बनारस
हिन्दू धर्म में सबसे अधिक पवित्र नगरों में से एक माने जाने वाला बनारस हमेशा से ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है। यहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन होली के वक्त यह भीड़ और बढ़ जाती है।
यहां होली का जश्न, आम रंगों का न होकर खास तरीके से बनाया जाता है। आप भी यहां जाने का प्लान बना सकते हैं, यकीनन आपका त्यौहार यादगार बन जाएगा।
उदयपुर
जब भी राजस्थान घूमने की बात होती है तो उदयपुर का नाम जरूर लिया जाता है, यह राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल है। उदयपुर अपने विरासत स्थल, झीलें और अरावली पर्वत श्रृंखला के लिए जाना जाता है लेकिन होली के मौके पर यह शहर और भी खूबसूरत नजर आता है।
यहां होली से एक दिन पहले बोनफायर की तरह होलिका दहन होता है। इसके बाद लोग राजस्थानी कपड़े पहनकर लोकगीत गाते हैं।