सर्दियों का मौसम चल रहा है और आम तौर पर राजस्थान की यात्रा करने के लिए पर्यटकों द्वारा इसी मौसम को चुना जाता है। सभी जानते हैं की राजस्थान में पर्यटन के लिहाज़ से ढेरों ऐसी जगहें है जिसे देखे बिना आपकी राजस्थान तो क्या भारत यात्रा भी सफल नहीं हो सकती। और राजस्थान में कोई भी आये और जयपुर न देखे ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
किसी ने सच ही कहा है की अगर समय की कमी है और पूरा राजस्थान न देख सकें तो सिर्फ जयपुर को देख लीजिये जहाँ आपको पुरे राजस्थान की छवि दिख जाएगी। लेकिन जयपुर के अनेक पर्यटन स्थलों को देखते हुए आम तौर पर पर्यटक यहाँ के कुछ ऐसे पर्यटन स्थलों को मिस कर देते हैं जो जयपुर के पर्यटन दुनिया के छिपे हुए रत्न हैं और आज हम इन्ही में से एक शानदार जगह के बारे में आपको बताने जा रहे है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं गुलाबी शहर की सबसे आकर्षक रास्तों, जहाँ आपको सड़क के दोनों ओर बहुत सी खूबसूरत शाही छतरियां दिखाई देती हैं, वहां मौजूद करीब 300 वर्ष पुराने बेहद खूबसूरत सिसोदिया रानी के बाग़ की।
जयपुर रेलवे स्टेशन से करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित ये बाग़ शहर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों जहाँ पर आम तौर पर ट्रेवल एजेंट्स पर्यटकों को लेकर जाते हैं, उनसे थोड़ा दूर रह जाता है। और इसकी वजह से ये खूबसूरत बाग़ अधिकतर पर्यटकों से मिस ही हो जाता है। लेकिन अगर आप जयपुर में गलता जी की तरफ जा रहे हैं तो सिसोदिया रानी के बाग़ उसी दौरान आप यहाँ जा सकते हैं।
ये बाग़ विरासत प्रेमियों और साथ ही शाही वास्तुकला प्रेमियों के लिए तो अद्भुत है ही साथ ही फोटो लवर्स और फॅमिली के साथ कुछ सुकून भरा समय बिताने चाहने वालो के लिए भी ये गार्डन किसी स्वर्ग से कम नहीं। इस बाग़ में कुल तीन मंजिले हैं और हर मंजिल पर फोटोज लेने और देखने के लिए बहुत कुछ है।
महल की दीवारों पर स्थानीय शैली में हाथ से पेंटिंग बनायीं हुयी हैं। ये पेंटिंग्स पूरे बाग़ में लगभर हर दीवार पर आपको मिलेंगी और ये पेंटिंग्स भी इस बाग़ को जयपुर में अपनी तरह की एक अनूठी जगह बनाती है।
बाग़ को बहुत अच्छे से मेन्टेन भी किया हुआ है जिसके लिए यहाँ का प्रसाशन बधाई योग्य है। यहाँ आपको अनेक प्रकार के पौधे, पेड़, फूल आदि दिख जायेंगे और साथ ही हरे भरे गार्डन के चारों और मौजूद हरी भरी अरावली की पर्वतमालाएं इस बाग़ में सुकून से बैठने के पलों को और भी यादगार बना देती हैं।
इस बाग़ का इतिहास जानने के लिए आप नीचे दी गयी फोटो में सारी जानकारी पढ़ सकते हैं। साथ ही यहाँ पहुँचने के लिए आप गलताजी के साथ इसकी यात्रा को शामिल कर सकते हैं। अगर आप जयपुर में हवा महल के नज़दीक हैं तो यहाँ पहुंचने में आपको अधिकतम आधे घंटे का समय लगेगा।
टिकट और टाइमिंग्स:
यहाँ एंट्री का समय सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक है। और भारतीय पर्यटकों के लिए एंट्री टिकट 50 रुपये का है और भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ये सिर्फ 20 रुपये का है जिसे आप अपना आई डी कार्ड दिखाकर ले सकते हैं। साथ ही विदेशी नागरिकों के लिए टिकट 200 रुपये और विदेशी स्टूडेंट्स के लिए ये 100 रुपये का है।
अगर आप देश की ऐसी ही अन्य खूबसूरत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो तो आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और आगे भी हम ऐसी ही कई जगह के बारे में हमारे नए लेखों में बताते रहेंगे जिसके लिए आप हमसे जरूर जुड़े रहें।
साथ ही अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट:
YouTube चैनल लिंक: