खूबसूरती का खजाना! क्या आपने कभी देखें है पानी में तैरते हुए बाजार? देखें तस्वीरें

ट्रेवलिंग के दौरान शॉपिंग करना तो हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन क्या आपने कभी पानी में तैरते हुए बाजार के बारे में सुना है? हां सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा मगर यह सच हैं।

दुनिया में बहुत-सी जगहों पर पानी के बीच तैरते हुए बाजार सुंदर व एक अलग ही नजारा पेश करते हैं। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको ले चलेंगे पानी पर तैरती एक सब्जी मंडी में जो कश्मीर में है –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaskaran Singh☬ (@_jk_photography)

धरती का स्वर्ग कहने जाने वाले कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, यहाँ की खूबसूरती ऐसी है कि नजर न हटे। ऐसी ही कुछ खूबसूरत है डल झील।

झील में लगने वाला बाजार दुनियाभर के लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहता है। डल झील के अंदर एक तैरती हुई सब्जी मंडी भी है जो कि काफी प्रसिद्ध है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि डल झील की इस सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए लोग नाव से आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmireiyat 🍁 (@kashmireiyat)

इस तैरते बाजार में आपको ताजी सब्जियां मिल जाएगी, इसके अलावा आपको यहां फूल, साज-सजावट की चीजें, घर का सामान आदि आसानी से मिल जाएगा। सर्दियों में डल झील जम जाने के कारण आप इस बाजार में घूमने का मजा सिर्फ गर्मियों में ही उठा सकते हैं।

यह बाजार इतना प्रसिद्ध है कि कश्मीर आने वाले पर्यटक इसे देखने जरूर जाते हैं। सुबह के समय लगने वाले इस बाजार में सब्जी बेची जाती है। स्थानीय लोगों के साथ ही बहुत से पर्यटक भी यहां सब्जी खरीदते देखे जा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhavesh Kansara (@bkansara.9)

बता दें कि डल झील कि यह सब्जी मंडी श्रीनगर की थोक सब्जी मंडी है, जोकि सुबह-सुबह खुलती है और लगभग दो से तीन घंटे तक चलती है। सुबह सुबह इस मंडी में काफी चहल पहल रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Loving Kashmir ꪜ (@lovingkashmirr)

झील में हाउसबोट में रहने वाले लोगों के साथ ही पर्यटक भी यहां सब्जी लेने आते हैं और यह बाजार हमेशा से ही पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा है।

यह मार्केट लगभग 60 के दशक से चला आ रहा है और सुबह के केवल 2 से 3 घंटे तक लगता है। इतना कम समय होने के बावजूद मार्केट में पर्यटकों की बहुत भीड़ हो जाती है और इस बाजार का सालाना 35 करोड़ रुपए तक का टर्नओवर है।