बेहद खूबसूरत है भारत का यह द्वीप, खूबसूरती देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

Sweta Patel

तटों की शांति और दूर तक फैले समुद्र में उठती लहरें हर किसी का मन मोह लेती है और कुछ ही नजारा आपको चारों तरफ देखने को मिलेगा जब आप भारत के सबसे खूबसूरत द्वीप समूहों अंडमान और निकोबार की यात्रा करते है।

insta: capturedbyshashank

इसी अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में एक द्वीप है जिसका नाम है नील आइलैंड। अंडमान से दक्षिण में स्थित इस द्वीप की खूबसूरती देखते ही बनती है।

कोरल रीफ और बेहतरीन बायोडायवर्सिटी की वजह से यह द्वीप काफी पॉपुलर है, तो आइए इस बेहतरीन द्वीप के बारे में और भी विस्तार से जानते है –

2018 में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान के तीन द्वीपों का नाम बदलने की घोषणा की थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ट्रिब्यूट देते हुए उन्होंने  रॉस आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड का नाम बदल दिया था।

इसके बाद से नील आइलैंड को अब शहीद द्वीप के नाम से जाना जाता है। वहीं, रॉस आइलैंड को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड को स्वराज द्वीप नाम मिल गया।

आप यह जानकर हैरानी होगी कि नील आइलैंड के पॉपुलर बीच के नाम रामायण के किरदारों के नाम पर है, यहाँ आपको लक्ष्मणपुर, भारतपुर, सीतापुर बीच मिलेंगे।

यहाँ के बीचों पर आप तरह तरह के गतिविधियों का आनंद ले सकते है, जैसे स्नॉर्कलिंग, जेट स्कीइंग और स्कूबा डाइविंग आदि।

Share This Article
Leave a Comment