केरल राज्य के वायनाड जिले स्थित विथिरी दक्षिण भारत का एक खूबसूरत पर्यटन गंतव्य है। यह गंतव्य मसालों के बागान, घने जंगल और जनजातीय खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
तो आइए आज के इस पोस्ट में हम केरल के चुनिंदा हिल स्टेशन में शामिल विथिरी के कुछ बेहद ही खूबसूरत घूमने की जगहों के बारे में बात करें –

पारंपरिक लोक संस्कृति के मामले में विथिरी एक समृद्ध नगर है, सालों भर यहाँ का मौसम सुहावना रहता है ऐसे में सैलानियों के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन जाता है।
पुकोट झील (Pookode Lake)
पुकोड झील या पुकुट झील वायनाड में एक मीठे पानी की झील है। यह झील प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों में से एक है, जो कि केरल के घने जंगल के बीच, वायनाड की पहाड़ियों और घाटियों के बीच स्थित है।
यह झील मुख्य शहर से लगभग 2 किलोमीटर दूर है, प्रकृति की अनमोल खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां की यात्रा का प्लान जरूर बनाएं। यहाँ से सनराइज और सनसेट का अलग ही व्यू मिलता है।

चेम्बरा पीक (Chembra Peak)
समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह पीक दुर्लभ वनस्पतियों और जीव-जंतुओं से आपको रू-ब-रू कराते हैं। इन इलाकों में बहुत से अनेक विशिष्ट प्रजातियों के दर्शन हो सकते हैं।
पीक को जाने वाला रास्ता अपने आपमें बेहद खूबसूरत है और दिल के आकार के एक झील के साथ नयनाभिराम दृश्य प्रस्तुत करता है और रास्ते भर झरने और घनी हरियाली दिखाई पड़ते हैं। हालाँकि इन ट्रेक पर जाने से पहले अनुमति लेना जरूरी होता है।

सूचिपारा फॉल्स (Soochipara Falls)
अन्य प्राकृतिक स्थलों में आप सूचिपारा फॉल्स की सैर का आनंद ले सकते हैं। यह शानदार जलप्रपात अपने 3 स्तरीय झरनों के लिए जाना जाता है, जो जून और जनवरी के दौरान अपने पूरे शबाब में रहता है।
इस वॉटरफॉल के आसपास का इलाका बेहद ही खूबसूरत है, जब आप यहाँ जायेंगे तो दूर से आपको जलप्रपात के जल की धार से उत्पन्न कोलाहल सुनाई देगी।
बनसुरा बांध (Banasura Sagar Dam)
इन सब के अलावा आप यहां एशिया के दूसरे सबसे बड़े डैम ‘बनसुरा बांध’ की सैर कर सकते है, यह बांध बेहद ही विशाल है।
इसकी विशालता को देखने के लिए रोजाना पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यह स्थल नौकायन गतिविधियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प प्रदान करता है।

वायनाड वन्यजीव अभयारण्य (Wayanad Wildlife Sanctuary)
इसके अलावा आप वायनाड वन्यजीव अभयारण्य की सैर का प्लान बना सकते हैं। यह अभयारण्य दक्षिण भारत के सबसे खास पर्यटन गंतव्यों में गिना जाता है।

यह अभयारण्य बाघों और हाथियों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, वन्यजीवन का रोमांचक आनंद लेने के लिए आप इस खास स्थल को अपनी यात्रा डायरी में जरूर शामिल करें।
ये भी पढ़ें: भूतों में किया था इस मंदिर का निर्माण, दिलचस्प है उस एक रात की कहानी