कम पैसों में करें हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और माता वैष्णो देवी के दर्शन! गुजरात के लिए IRCTC का तोहफा

Sweta Patel
Uttar Bharat Devbhumi Darshan
Uttar Bharat Devbhumi Darshan

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी अपने भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से लोगों को तीर्थ यात्रा करा रही है, इसी कड़ी में IRCTC ने गुजरात के वडोदरा से एक टूर पैकेज लांच किया है। इस टूर पैकेज का नाम ‘उत्तर भारत देवभूमि दर्शन’ रखा गया है।

इस यात्रा की शुरुआत 11 जून से होगी, 7 रात और 8 दिनों के इस पैकेज में यात्रियों को वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश और अमृतसर की यात्रा करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –

ये भी पढ़ें: सरकार करा रही…बुजुर्गों को फ्लाइट से मुफ्त तीर्थयात्रा, इन्हें मिल रहा है योजना का लाभ!

credit: thomascook.com

पैकेज के डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- उत्तर भारत देवभूमि दर्शन (Uttar Bharat Devbhumi Darshan)
  • पैकेज कोड – WZBGI03
  • पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
  • ट्रैवल मोड- भारत गौरव स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेवल क्लास – SL
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- हरिद्वार और ऋषिकेश – अमृतसर – माता वैष्णोदेवी
  • बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग – वडोदरा – नडियाद – आनंद – साबरमती बीजी – कलोल – मेहसाणा – उंझा – पालनपुर जंक्शन
  • यात्रा तिथि – 11 जून से 18 जून 2023
  • मील प्लान – सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन
  • बुकिंग लिंक – अभी बुक करें

ये भी पढ़ें: बीहड़ के बीच धरोहर! नमक के मैदान पर भी बिखरी मिलेगी खूबसूरती

credit: onmanorama.com

मिलेगी ये सुविधाएँ

  • यात्रा के लिए SL क्लास का टिकट
  • डबल या ट्रिपल शेयरिंग के हिसाब से नॉन एसी होटल के कमरे
  • प्रतिदिन सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन (सभी शाकाहारी)
  • घूमने के लिए बस की सुविधा
  •  ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा
  • प्रत्येक कोच के लिए ट्रेन में घोषणाओं और सूचना एवं सुरक्षा कर्मचारियों के लिए टूर एस्कॉर्ट
Credit: holidify.com

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

इस यात्रा के लिए प्रत्येक यात्रियों को 16 हजार 300 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें: IRCTC के साथ मात्र 15,900 रुपये में करें दक्षिण भारत की सैर! टिकट, रहना, खाना और घूमना सब पैकेज में शामिल

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें: कश्मीर के दिल में बसी इस बेहद खूबसूरत झील पर शिकारा की सवारी, असली सुकून तो बस यहीं है!

Share This Article
Leave a Comment