अगर आप दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते है और आप राजस्थान से है तो यह खबर आपके लिए है, IRCTC ने दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक शानदार टूर पैकेज जारी किया है।
यह दूर पैकेज राजस्थान के जयपुर से शुरू होकर कन्याकुमारी, कोच्चि, रामेश्वरम और तिरुवनन्तपुरम और फिर जयपुर में ही खत्म होगी। तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Rameshwaram Madurai With Kerala EX Jaipur (NJA06)
- पैकेज कोड – NJA06
- डेस्टिनेशन कवर- मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कुमारकोम, मून्नार और कोच्चि
- कितने दिन का होगा टूर – 7 रात और 8 दिन
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- प्रस्थान करने की तारीख – साल 2022 में 12 सितंबर, 12 अक्टूबर, 7 नवंबर, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर तथा साल 2023 में 16 जनवरी और 16 फरवरी
मिलेगी ये सुविधाएँ
- 7 रात 8 दिन का यह हवाई टूर जयपुर से शुरू होगा
- पर्यटकों को इन सभी स्थानों का भ्रमण कराने के बाद वापस फ्लाइट से जयपुर ले लाया जाएगा
- इस पैकेज के जरिए आपको मीनाक्षी अम्मन मंदिर, श्री कन्या कुमारी भगवती अम्मन मंदिर आदि जैसे कई मंदिर घूमने का मौका मिलेगा
- इसके अलावा केरल की खूबसूरती को देखने का भी मौका मिलेगा
- इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी
- हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी
जानिए कितना आएगा खर्चा
अगर इस टूर पर तीन लोगों के साथ जाते हैं तो आपको 43,650 रुपये प्रतिव्यक्ति चुकाने होंगे, वहीं दो लोगों को 51,980 प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं अगर आप इस टूर पर अकेले बुकिंग करते है तो आपको 67,165 रुपये देने होंगे।
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।