गोवा जाना हर घुमक्कड़ के बकेट लिस्ट में टॉप स्थान पर होता है, गोवा की यात्रा करना हर किसी का सपना होता है। लेकिन कई बार अनेक कारणों से यह सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन इस बार आप अपना यह सपना जरूर पूरा कर सकते है IRCTC के शानदार टूर पैकेज के साथ। अगर आप गोवा घूमने के सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो फिर IRCTC आपके के लिए एक बेहतरीन तोहफा लेकर आई है।
लखनऊ और उसके आसपास के रहने वाले लोग इस टूर पैकेज का लुफ्त उठा सकते है, इस पैकेज में आप गोवा में 4 दिन और 3 रात घूम सकते हैं। तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं…..
नार्थ और साउथ गोवा की सैर
IRCTC के इस पैकेज का नाम ‘अमेजिंग गोवा’ रखा गया है, इस पैकेज के जरिए आप नार्थ और साउथ गोवा की फेमस जगहें की सैर कर सकते हैं। इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ शहर से होगी, यहां से आप इंडिगो फ्लाइट के जरिए गोवा के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं पैकेज में सभी को रूकने के लिए होटल, ब्रेकफ़ास्ट, डिनर भी दिया जाएगा। इसके अलावा आपको एसी बस से गोवा शहर में घुमाया जाएगा।
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Amazing Goa Ex Lucknow
- डेस्टिनेशन- गोवा
- टूर डेट- 6 अक्टूबर, 5 नवंबर और 10 दिसंबर
- टूर की अवधि- 4 दिन / 3 रात
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- ट्रेवल प्लान- लखनऊ – गोवा – लखनऊ
- ग्रुप साइज़ – 30
जानिए कितना आएगा खर्चा
अगर इस पैकेज के खर्च की बात करें तो अलग अलग डेट के हिसाब से इसका किराया तय किया गया है, अगर हम 6 अक्टूबर को ध्यान में रखते हुए बात करें तो सिंगल बुकिंग के लिए 31600 रूपए, दो लोगों की बुकिंग के लिए 25730 प्रति व्यक्ति और तीन लोगों की बुकिंग के लिए 25250 रूपए प्रति व्यक्ति का खर्चा आएगा।
इसके अलावे 5 से 11 वर्ष के बच्चों की बुकिंग के लिए 22080 रूपए का खर्च जबकि बिना बेड के बच्चों की बुकिंग के लिए 21710 रूपए का खर्चा आएगा। अन्य टूर डेट के लिए तय किराये को आप निचे के तस्वीर में भी देख सकते है।
इस तरह से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।