होटल रूम में बेड पर सफेद बेडशीट ही क्यों बिछाई जाती है? वजह है बहुत खास

Sweta Patel

यदि आप लगातार यात्रा करते हैं और होटलों में रुकते हैं तो अपने एक बात जरूर नोटिस किया होगा कि आमतौर पर होटल में बिस्तर सफेद चादर से ढके होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है? अगर नहीं, तो आइए आज हम आपसे साझा करने जा रहे हैं होटल रूम में सफेद बेडशीट से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स।

साफ करने में आसानी

हां, सफेद रंग की चादरें अन्य रंगीन चादरों की तुलना में आसानी से धोया जाता है। दरअसल, होटलों में सभी रूम की चादरें एक-साथ ब्लीच से धोई जाती हैं. जिन्हें क्लोरीन में भी भिगोया जाता है, ऐसे में जहां बाकी कलर्स फेड होने लगते हैं।

नहीं छुप पता है दाग

सफेद रंग की चादरों का उपयोग करने के पीछे का कारण यह है कि वे दाग नहीं छिपाते हैं। इसलिए सभी मेहमान खाना खाते समय या कोई भी अन्य काम करते समय सतर्क रहते हैं।

रूम का लग्जरी लुक

व्हाइट कलर को अमूमन लग्जरी लाइफ-स्टाइल से भी जोड़ कर देखा जाता है. वहीं होटल रूम में सफेद बेडशीट भी रूम को लग्जरी लुक देने का काम करती है. साथ ही कम दाम में मोटी चादर खरीदने के लिए व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन होता है.

पॉजिटिविटी का प्रतीक

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सफेद रंग शांति और आराम का प्रतीक है, ऐसे में जब हम सफ़ेद बेडशीट का इस्तेमाल करते है तो हमें चैन की नींद आती है। इसके अलावा सफेद कलर मन को शांत और खुश रखने में भी मददगार होता है।

Share This Article
Leave a Comment