दुनिया में बहुत से ऐसे देश है जहाँ की यात्रा आप बिना वीजा के ही कर सकते है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे देशों की जानकारी दे रहे हैं जहां भारतीय पर्यटकों को बिना वीजा के ही एंट्री मिल जाती है।
इन देशों में भारतीय बिना वीजा के आराम से घूम सकते हैं, यह देश काफी खूबसूरत हैं और यहां जाने के लिए किसी भी तरह के पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती। तो आइए एक एक करके नजर डालते है लिस्ट पर –
भूटान (Bhutan)
लिस्ट में पहला नाम है हमारे परोसी मुल्क भूटान का, भारतीयों को भूटान जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. पासपोर्ट या कोई दूसरी वैध आईडी ही यहां आने के लिए पर्याप्त है।
दुनिया का सबसे खुशहाल देश भूटान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, पारो, दोचूला पास, हा वैली, पुनाखा जोंग, तकशांग लहखांग जैसी कई शानदार जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
बारबाडोस (Barbados)
प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत देश है बारबाडोस, जो प्रशांत महासागर के पश्चिमी हिस्से में कैरेबियन द्वीप पर स्थित है. आप भारतीय पासपोर्ट के साथ यहां बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं, वह भी एक दो दिन नहीं पूरे 90 दिनों के लिए।
नेपाल (Nepal)
हिमालय की गोद में बसे नेपाल घूमने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. भारतीय नेपाल में बिल्कुल फ्री होकर घूम सकते हैं बस आपके पास कोई वैध आई डी प्रूफ होना चाहिए।
नेपाल चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ देश है. पड़ोस में होने की वजह से ज्यादातर भारतीय नेपाल जाना पसंद करते हैं. आप यहां काठमांडू, पोखरा, स्वयंभूनाथ मंदिर, भक्तपुर, लुम्बिनी और चितवन नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं।
मॉरीशस (Mauritius)
भारतीय पासपोर्ट धारकों को मॉरीशस भी वीजा फ्री एंट्री देता है और यह 90 दिनों के लिए वैध होता है, पर्यटकों के पास रिटर्न टिकट और पर्याप्त बैंक बैलेंस जरूर होना चाहिए।
मॉरीशस में आप ब्लैक रिवर गॉर्गेस नेशनल पार्क, बेल्ले मेयर प्लेज बीच, सर सीवूसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन, चामरेल, ट्रू ऑक्स बीचेस और ले मोर्ने ब्रेंट जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
इंडोनेशिया (Indonesia)
अगर आप लंबे समय से इस खूबसूरत डेस्टिनेशन यानी इंडोनेशिया की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप बिना किसी वीजा के यहां जा सकते हैं. लेकिन, अगर आप यहां ज्यादा समय तक रहने की इच्छा रखते हैं तो आपको वीजा की जरूरत पड़ सकती है।
आप कम बजट में इंडोनेशिया का टूर प्लान कर सकते हैं और बाली जैसे फेमस आईलैंड पर छुट्टियां मना सकते हैं, बाली में कई ऐतिहासिक मंदिर, परम्परागत संगीत के साथ डांस दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है।
जमैका (Jamaica)
जमैका जाने और यहां 30 दिनों तक रहने के लिए भारतीयों को किसी वीजा की कोई जरूरत नहीं है, यहां पहुंचने के बाद इमिग्रेशन ऑफिसर की ओर से आपके पासपोर्ट में स्टैंप लगाया जाता है जो वैध टूरिस्ट वीजा के रूप में काम करता है।
जमैका में वर्षावन, पहाड़ और समुद्र तट हैं जहाँ आप अपने ट्रिप को अच्छे गुजार सकते है।
फिजी (Fiji)
आप फिजी में बिना वीजा के 120 दिनों तक रह सकते हैं. फिजी अपने सुंदर दृश्यों, प्रवाल भित्तियों, लैगून को आमंत्रित करने और मैत्रीपूर्ण लोगों के लिए जाना जाता है।
मकाओ (Macau)
भारतीय नागरिक अगर 30 दिन या उससे कम समय के लिए मकाओ जाना चाहते हैं तो उन्हें वीजा की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप यहां 30 दिन से ज्यादा रुकने का प्लान बना रहे हैं तो आपको वीजा अप्लाई करना पड़ेगा।