वैसे तो बारिश के दौरान पहाड़ों पर घूमने में कई बार हमें कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है लेकिन मानसून में जो नजारा हमें पहाड़ों से देख्नने को मिला है उसे हम कैसे मिस कर सकते है।
फिलहाल देश में मानसून दस्तक दे चुकी है ऐसे में अगर आप भी पहाड़ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दार्जलिंग घूमने का प्लान बनाइए। दार्जिलिंग में कई ऐसी खास जगह है, जहां आपको जरूर जाना चाहिए आइए जानते हैं दार्जिलिंग में घूमने वाली अच्छी जगह कौन सी है?
हिमालय की तलहटी पर स्थित दार्जिलिंग हिल स्टेशन घूमने वालों की लिस्ट में कही न कही टॉप पर ही रहता है। समुद्र तल से लगभग 2134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग एक हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं।
मॉनसून में दार्जिलिंग में घूमें ये खूबसूरत जगहें
- मॉनसून में आप टॉय ट्रेन की मनमोहक यात्रा का आनंद ले सकते हैं. यह ट्रेन कई तरह के म्यूजियम के बीच से होकर गुजरती है.
- इसके बाद ग्लैनरी और केवेंट्र में ब्रेकफास्ट करें. यहां आप शहर की मशहूर बेकरी और ब्रेकफास्ट का अनुभव करें. इस बेकरी में सैंडविच और रेड वेलवेट केक ट्राई जरूर करें।
- अगर आप दार्जिलिंग गए हैं तो यहां के रोपवे का अनुभव करना न भूलें. यह छोटी सी यात्रा आपको काफी पसंद आ सकती है।
- बारिश में भीगते हुए चाय बागानों की सैर आपको पूरे जीवन भर के लिए एक शानदार और यादगार पल दे सकता है। दार्जिलिंग में न जाने कितने टी एस्टेट है, आप वहां जरूर जाए।
- दार्जिलिंग से सटे ऑब्जर्वेटरी हिल जरूर जाएं, जहां जाकर आप कुछ पसंदीदा स्नैक्स खाते हुए बर्फ से ढके पहाड़ों का आनंद उठा सकते हैं।
- इनके साथ दार्जिलिंग में आप चिड़ियाघर, जापानी मंदिर और पीच पगोडा जैसी जगहों की भी सैर कर सकते हैं. यहां के चिड़ियाघर में आप हिमाचली जानवरों को देख सकते हैं, जो आपकी यात्रा को काफी सुखद बना सकता है।
- दार्जिलिंग से लौटे वक्त आप मिरिक में लेक व्यू का आनंद उठा सकते है। साथ ही लेक में नौकविहार का भी लुफ्त उठा सकते है।