हम अक्सर कही जाने का प्लान बनाते है तो प्लानिंग के स्तर पर ही फिर पीछे हट जाते है, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह होती है बजट। जी हाँ किसी भी जगह की ट्रिप प्लान करते समय जब हमारी नजर बजट पर जाती है तो कई बार हम पीछे हट जाते है।
लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको देशभर के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताने वाले है जहाँ आप फ्री स्टे कर सकते है, मतलब ट्रिप की सबसे बड़ी समस्या आपकी ख़त्म हो सकती है। तो आइए एक नजर डालते है इस लिस्ट पर –
शांतिकुंज, हरिद्वार
हरिद्वार अपनी धार्मिक गतिविधियों के कारण जाना जाता हैं, यहां के घाट की गंगा आरती देखने लायक रहती है। अगर आप भी अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप गायत्री परिवार के युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में ठहर सकते हैं।
आनंद आश्रम , केरल
केरल की ट्रिप पर अगर आप जा रहे हैं तो आपको यहां हरियाली के बीच स्थित आनंद आश्रम (Anand Ashram) आपके रुकने के लिए बहुत अच्छा ऑपशन हैं. यहां पर आपको 3 समय खाना मिलेगा. खाने की खास बात यह रहती है कि भोजन कम तेल मसालों से तैयार किया जाता है, जो आपके स्वास्थ्य को ठीक रखता हैं।
गीता भवन, ऋषिकेश
ऋषिकेश घूमने गए और रूकने को लेकर आप परेशान हैं तो आप गीता भवन (Gita Bhawan) में जाकर रुक सकते हैं. 1000 कमरों के इस विशाल आश्रम में योग भी करवाया जाता है. साथ ही इस आश्रम से आप गंगा के नजारों का भी आनंद ले सकते हैं।
ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर
कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित ईशा फाउंडेशन सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है, जहां पर आप आदियोगी शिव की बेहद खूबसूरत स्टैच्यू भी है। यह एक योग सेंटर है, जहां पर कई सामाजिक कार्यों और योग को बढ़ावा दिया जाता है. यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं।
हेमकुंड साहिब गुरद्वारा, उत्तराखंड
अगर आप हेमकुंड साहिब घूमने के लिए जा रहे हैं या फूलों की घाटी में ट्रैकिंग कर रहे हैं, तो गोविंद घाट वो जगह है, जहां गाड़ियां नहीं चलती और अक्सर इसे तीर्थयात्रियों और ट्रैकर्स द्वारा इसकी यात्रा की जाती है। गुरुद्वारा यात्रियों को मुफ्त में रहने की अनुमति देता है। अलकनंदा नदी के तट पर स्थित होने के कारण गुरूद्वारे के दृश्य अद्भुत हैं। गुरुद्वारा में आप मुफ्त भोजन जिसे लंगर भी कहते है उसका भी आनंद उठा सकते है।