“राजस्थान का चेरापूंजी” कहे जाने वाले बांसवाड़ा शहर की छिपी हुई अद्भुत खूबसूरती के बारे में अगर आपने अभी तक नहीं सुना है तो हम आपसे अनुरोध करेंगे की हमारे बांसवाड़ा शहर के पर्यटन स्थलों का पहला आर्टिकल जरूर देंखे जिसमे हमने बांसवाड़ा के कुछ बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताया है।
इस छिपे हुए खूबसूरत शहर की अनोखी खूबसूरती बारिश के मौसम और इस मौसम के कुछ समय बाद भी सच में बेहद अद्भुत और शानदार लगती है। माही नदी में बहुत सारे खूबसूरत द्वीपों के साथ बसा ये शहर “100 द्वीपों का शहर” नाम से भी जाना जाता है और जब हमने राजस्थान की इस जन्नत को देखा तो हमने यही समझा की इसे “राजस्थान का कश्मीर” कहना भी बिलकुल गलत नहीं होगा। तो चलिए आपको बताते हैं यहाँ के कुछ और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के बारे में….
अरथूना ग्रुप ऑफ़ टेम्पल्स:
राजस्थान के इस टेम्पल टाउन (मंदिरों के शहर) के बारे में बेहद काम लोग ही जानते हैं। यहाँ आपको हरे भरे मैदान में बहुत सारे बेहद खूबसूरत और प्राचीन मंदर मिलेंगे। यहाँ एक बेहद सुन्दर झील भी है और इस शानदार झील और इन प्राचीन मंदिरो के साथ फोटो शूट के लिए ये एक परफेक्ट लोकेशन है।
आपको बता दें की यह भारत के सरंक्षित स्मारकों में शामिल है और अभी यहाँ जाने के लिए कोई टिकट चार्ज नहीं है। बांसवाड़ा शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर इस जगह पहुंचने के लिए आपको करीब एक घंटे का वक़्त लगेगा। तो अगर आप बांसवाड़ा टूर पर हैं और आपके पास समय है तो हम आपको यहाँ जाने का सुझाव जरूर देंगे।
मानगढ़ धाम:
अगर अंग्रेज़ों के द्वारा निर्दोष भारतीयों के नरसंहार के बारे में बात करें तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जलियांवालां बाग़ का नरसंहार ही आता है लेकिन क्या आपको पता है की राजस्थान में भी जलियावालां बाग़ से कुछ वर्ष पहले ब्रिटिशर्स ने भील जनजाति के हज़ारों लोगों का नरसंहार किया था और कई दावों के अनुसार यहाँ शहीद होने वालो की संख्या जलियावालां बाग़ में हुए शहीदों से भी ज्यादा रही थी। लेकिन ये जगह इतिहास में वो स्थान नहीं बना पायी जिसकी ये हक़दार है। कुछ समय पहले राजस्थान सरकार ने यहाँ स्मारक बनवाया जो की एक सराहनीय कदम था।
यहाँ पहाड़ी के टॉप पर स्मारक बना हुआ है जहाँ आप शहीदों को श्रदांजलि दे सकते हैं और वहां से चारों और का बेहद खूबसूरत नज़ारे के साथ आप कुछ समय सुकून से गुजार सकते हैं। ये मानगढ़ पहाड़ी राजस्थान और गुजरात की सीमा पर मौजूद है और यहाँ आप बांसवाड़ा से करीब 65 किलोमीटर दूर करीब 1.5 घंटे में पहुँच सकते हैं।
डायलाब झील:
किसी शांत झील के किनारे हरियाली के बीच सुकून भरा समय बिताना आखिर किसे अच्छा नहीं लगेगा। और अगर आप भी ऐसा ही समय बिताना चाहते हैं तो बांसवाड़ा में इसके लिए डायलाब झील एक परफेक्ट जगह है। बारिश के मौसम में और सर्दियों में भी यहाँ आपको देशी विदेशी पक्षी देखने को मिल जायेंगे। साथ ही झील किनारे एक बेहद खूबसूरत मंदिर भी है तो बांसवाड़ा में इस जगह को मिस बिलकुल भी न करें।
मंदारेश्वर महादेव मंदिर:
यह बांसवाड़ा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। बांसवाड़ा शहर में अरावली की पहाड़ियों में एक गुदा में स्थित दन्त मंदारेश्वर मंदिर हज़ारों लोगों की आस्था का केंद्र हैं और खासकर महाशिवरात्रि में यहाँ बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है जिसमे हज़ारों भक्त शामिल होते हैं।
एक खास बात आपको बता दें की यहाँ शिवलिंग के साथ ही साईं बाबा की मूर्ति और उसके पास ही एक दरगाह भी मौजूद है। इसीलिए हर समाज के लोग यहाँ ईश्वर की आराधना करने आते हैं और इससे समझ आता है की यह स्थान सर्व समाज की एकता को दिखाता एक महत्वपूर्ण स्थान है।
लोधेश्वर महादेव मंदिर:
अगर आप बांसवाड़ा में बारिश के मौसम में जा रहे हैं तो हम आपको इस मंदिर में जाने का सुझाव जरूर देंगे। इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन कर आप भगवान का आशीर्वाद तो लेंगे ही लेकिन उसके साथ यहाँ चारों और फैले हरे भरे खेत आपका मन प्रसन्न कर देंगे। साथ में यहाँ सामने एक बड़ी झील जिसमे अनगिनत कमल के फूल और पौधे आपका मन को सच्ची खुशी देने के लिए काफी हैं।
बांसवाड़ा चर्च:
बांसवाड़ा में एक खूबसूरत चर्च भी मौजूद है जो बांसवाड़ा के बस स्टैंड के एकदम पास स्थित है। बांसवाड़ा ट्रिप में इस शामिल करना बिलकुल न भूलें।
उपाध्याय पार्क:
बांसवाड़ा शहर में सिर्फ 5 रूपए का टिकट लेकर आप इस अपनी फॅमिली के साथ इस गार्डन में जा सकते हैं जहाँ हरे भरे गार्डन के साथ चलते हुए फॉउन्टेंस और साथ में चल रहा म्यूजिक और कुछ डमी जानवरो और उनकी आवाज़ों के साथ बच्चो के साथ बड़ों के लिए भी कुछ समय बिताने के लिए एक अच्छी जगह है।
इनके अलावा आपको बता दें की बांसवाड़ा की जो सबसे खूबसूरत जगह हैं “चाचा कोटा” और “जगमेर हिल्स” जिनके बारे में हमने हमारे पिछले आर्टिकल में बताया है तो आप उस आर्टिकल को पढ़ना न भूले। अगर आप और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए लिंक के द्वारा हमारे Youtube चैनल WE and IHANA पर भी जा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल लिंक:
https://youtube.com/c/WEandIHANA
बांसवाड़ा कैसे पहुंचे ?
अगर आप रेल मार्ग से जाना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का रतलाम शहर और राजस्थान का उदयपुर रेलवे स्टेशन बांसवाड़ा से निकटतम रेलवे स्टेशन है और दोनों ही देश के बाकि प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं। रोड रूट से भी आप पहले रतलाम पहुंच सकते हैं और वहां से करीं 85 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा शहर पहुँच सकते हैं और उदयपुर से बांसवाड़ा की दूरी करीब 150 किलोमीटर की है।
और अगर आप फ्लाइट से आना चाहते है तो उदयपुर एयरपोर्ट बांसवाड़ा से निकटतम एयरपोर्ट है जहाँ से आप टैक्सी या बस के द्वारा आसानी से बांसवाड़ा शहर पहुचंह सकते हैं।