मानसून के सीजन में कही भी घूमने का मजा और भी बढ़ जाता है, बारिश की फुहार में चाहे पहाड़ हो या बीच हर जगह बेहद ही रोमांटिक और खूबसूरत लगती है। हालाँकि मानसून में यात्रा करते हुए हमें कुछ बातों का खासतौर से ध्यान देना चाहिए नहीं तो बारिश के मौसम का ट्रिप किसी बुरे सपने जैसे हो सकता है। तो आइये जानें मानसून में कही ट्रिप पर जाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
1. सोच-समझ कर तय करें जगह
वेकेशन का नाम लेते हुई हमारे दिमाग में हिल स्टेशन घूमने लगता है लेकिन मानसून के मौसम में आप हिल स्टेशनों को अवॉयड कर सकते है, नदियों और पहाड़ों वाली जगहों पर जाने से इन दिनों में बचने की जरूरत होती है क्योंकि ऐसी जगहों पर लैंड स्लाइडिंग, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना रहता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मानसून में पहाड़ों की खूबसूरती देखने से आप अछूते रह जाए, अगर अपने प्लान बना ही लिया है हिल स्टेशन जाने का तो जगह का चयन सोच समझ कर करें। उस जगह के आसपास की तजा ख़बरों को एक बार देख ले और सबसे जरूरी उस स्थान के मौसम के पूर्वानुमान को भी जरूर देखना चाहिए।
2. एंडवेचरस एक्टिविटी से रहे दूर
मानसून में आपकी ट्रिप हर तरह से अच्छी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप एडवेंचर को आजमाने की बजाए प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाएं। इस मौसम में आप राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटी से परहेज कर सकते है।
3. वॉटरप्रूफ गैजेट्स करें इस्तेमाल
बाहर घूमने के दौरान कई बार गैजेट्स भीग जाते हैं ऐसे में आप परेशानी में पड़ सकते हैं, क्योंकि मोबाइल ऐसे गैजेट्स एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए जरूरी हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने साथ वाटरप्रूफ गैजेट्स रखें. साथ ही ट्रिप पर अपने साथ एक्स्ट्रा मोबाइल भी रखें।
4. दवाइयां जरूर रखें साथ
बारिश के मौसम में अगर घूमने जा रहें हैं तो बीमारी का खतरा भी रहेगा, ऐसे में अपने साथ कुछ जरूरी दवाएं साथ रखें। जैसे कोल्ड- कफ, उल्टी, दस्त, बुखार, एलर्जी, पेन किलर, एसिडिटी आदि से जुड़ी दवाएं रखें. फर्स्ट ऐड किट में आप बैडेज, कॉटन, एंटीसेप्टिक क्रीम, भी रखें।
5. खानपान का रखें ध्यान
बारिश में अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखें. बारिश में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में बच कर रहना जरूरी है. कोशिश करें कि बाहर आप ऐसी जगह से खाना खाए जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता हो।