जुलाई के महीने में भारत के लगभग हर हिस्से में मानसून पहुंच जाती है, इसमें बारिश होने के कारण मौसम एकदम सुहाना हो जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का सोच रहे हैं तो इन जगहों के बारे में जान लें।
1) गोवा
जुलाई के महीने में पार्टनर संग घूमने के लिए गोवा बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है। समुद्र के किनारे पार्टी और नाइटलाइफ के लिए मशहूर गोवा पार्टनर के संग ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है।
गोवा में कई नाइट क्लब, समुद्र तट और शानदार बार हैं. साल भर में यहां कई म्यूजिक और इंटरनेशनल फेस्टिवल आयोजित होते हैं, जिनमें लाखों लोग शिरकत करते हैं।
गोवा में आप बागा बीच, कलंगुट बीच, कैसीनो प्राइड, अंजुना पिस्सू बाजार, साइलेंट नॉइज़ क्लब, लेपर्ड वैली, अगोंडा, जुगनू गोअन बिस्ट्रो बार, क्लब क्यूबाना और टीटो स्ट्रीट में नाइटलाइफ का आनंद ले सकते हैं।
2) माउंट आबू
राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू जो कि चारों तरफ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के सुंदर नजरों से घिरा हुआ है। अरावली पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी पर बसे इस हिल स्टेशन की खूबसूरती और वातावरण सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।
ऐसे में जुलाई के महीने में राजस्थान के माउंट आबू में अपने पार्टनर के साथ आप अपना ट्रिप प्लान कर सकते है।
3) कौसानी
उत्तराखंड में बसा कौसानी एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसकी खूबसूरती के चलते इसे भारत का स्विटजलैंड कहा जाता है। ऐसे में पार्टनर के साथ घूमने के लिए कौसानी बेस्ट जगह मानी गई है।
यहां से आप हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियां देखने का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा कौसानी टी एस्टेट और रूद्रधारी फॉल्स जैसी जगह भी आपको खूब पसंद आएगी।
4) शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला भारतीयों के घूमने की बेस्ट जगह मानी जाती है, खासतौर से अपने पार्टनर के साथ लोग शिमला घूमने जाते है। ऐसे में अगर आप भी जुलाई के महीने में अपने पार्टनर के साथ कही जाने की सोच रहे है तो आप शिमला का रोमांटिक प्लान बना सकते है।
यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है, और बीच-बीच में पड़ने वाली बारिश ठंडक का एहसास दिलाती है। यहां पार्टनर संग मॉल रोड की सैर करना अपने आप में अलग अनुभव देता है। इसके अलावा घूमने के लिए कुफरी, चैल, नारकंडा जैसी जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी।
5) महाबलेश्वर
महाबलेश्वर महाराष्ट्र का सबसे अधिक मशहूर हिल स्टेशन है। ये जगह खूबसूरत पहाड़ियों, झरनों और हरियाली के लिए जाना जाता है, बारिश में यहां की खूबसूरती चरम पर होती है।
मॉनसून के सीजन में पंचगनी का ट्रिप आपके लिए काफी मेमोरियल हो सकता है. इसके अलावा आप यहां वेन्ना लेक, वाॅटर फाॅल्स, विल्सन पाॅइंट, प्रतापगढ़ फोर्ट और रत्नागिरी आदि भी घूम सकते हैं।
6) कोडइकनाल
तमिलनाडु में स्थित कोडाइकनाल दक्षिण भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है जो झरनों, हरी घाटियों, शांत झीलों और तेज ग्रेनाइट चट्टानों से भरा हुआ है।
यह हनीमून मनाने वालों के लिए जानी-मानी जगहों में से एक है। कोडइझील में पिलर रॉक्स, कोकर्स वॉक, बेयर शोला फॉल्स, डेविल्स किचन, थलाईयार फॉल्स और डॉल्फिन नोज जैसे कुछ बेहतरीन जगह हैं।