मार्च में घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये जगह, खींचे चले आते है पर्यटक

Sweta Patel

मार्च के महीने में घूमने का मजा काफी बढ़ जाता है, यह वह महीना है जब हमारे देश के लगभग हर राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा होता है। इस महीने में अधिकतर कपल्स और परिवार घूमने की प्लानिंग करते हैं।

सुहावना मौसम रहने की वजह से इस महीने में भारत घूमने की कई सारी जगह हैं, ऐसे में अगर आप भी मार्च के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको आज कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जा कर आप रिग्रेट नहीं करेंगे –

Best Places To Visit In March

1) ऋषिकेश

अगर आपको कैफे, मेडिटेशन, योग आदि में दिलचस्पी है तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट जगह है, मार्च में दुनिया भर से पर्यटक अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग लेने के लिए ऋषिकेश आते हैं।

R I S H I K E S H TOURISM :- Rishikesh | White River Rafting In Rishikesh |  Rishikesh Dehradun India | Rishikesh Uttarakhand | Rishikesh Tour Packages  | Camping in Rishikesh | Rishikesh Haridwar Tourism | Rishikesh Tour

2) पंचमढ़ी

वैसे तो मध्यप्रदेश में घूमने के लिए कई अच्छी अच्छी जगहें मौजूद है लेकिन पंचमढ़ी की हसीन वादियां, खूबसूरत झील, झरने, गुफा और हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काफी है।

20 Charming Places To Visit In Pachmarhi

मार्च के महीने में इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां पर आप कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

3)  अंडमान- निकोबार

सुहावने मौसम में इस जगह को एक्सप्लोर करना मजेदार होगा। नीले-नीले पानी को देखते हुए अपने पार्टनर के साथ या फिर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है। वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेना चाहते हैं तो इस जगह को एक्सप्लोर करने जरूर जाएं।

Andaman And Nicobar Islands - WorldAtlas

4) तवांग

मार्च के महीने में आप अरुणाचल प्रदेश के इस बेहद ही शांत और खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर कर सकते है, इस महीने में यहाँ का मौसम भी काफी अच्छा हो जाता है। ऐसे में इस बेहद रोमांटिक जगह को घूमने का मजा डबल हो जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है।

Tawang: One of India's most strategic districts and a sacred hub for  Buddhists - India Today

5) शिलांग

इस जगह को पूर्व का स्कॉटलैंड माना जाता है। ये जगह उन लोगों के लिए लिए बेहतरीन है जो शांति में सिर्फ रिलेक्स करना चाहते हैं। मार्च के महीने में यहां की सुंदरता देखने लायक होती है। वॉटरफॉल, ट्रैकिंग, देवदार के जंगल को देखना काफी आनंदमय होगा।

Shillong Tourism (2023) > Capital of Meghalaya > Top Places, Travel Guide

6) रत्नागिरी

रत्नागिरी (Ratnagiri) में स्थित वेलास महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर बसा एक छोटा फिशिंग विलेज (Fishing Village) है। इस गांव और इसके पास स्थित समुद्र तट को किसी भी समय देखा जा सकता है, लेकिन मार्च के समय यहां कि सुंदरता अपने चरम पर होती है।

Top 15 Ratnagiri Beaches That Offer Respite To All

Share This Article
Leave a Comment