प्रकृति प्रेमियों और रोमांच पसंद लोगों के लिए मनाली में घूमनें की बहुत सी जगहें है। बर्फ से ढके पहाड़, नदी घाटियां, अदभुत कैफे और शांत स्थानों का नज़ारा चारो ओर दिखाई देता है। हिमाचल में स्थित यह हिल स्टेशन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए छुट्टी बिताने की बेहद मशहूर जगह है।
ऐसे में अगर आप भी अपने जीवन के कुछ पल इस मंत्रमुग्ध करने वाली हिल स्टेशन पर बिताने की प्लान कर रहे है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है। तो आइए जानते है मनाली और उसके आसपास के उन 7 स्पॉट्स के बारे में जिन्हें मनाली ट्रिप के दौरान आप बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते –
हिडिम्बा देवी मंदिर (Hidimba Devi Temple)
मनाली में स्थित यह मंदिर सबसे खास और फेमस डेस्टिनेशन्स में से एक है। ऐसे में आप इस जगह को कैसे मिस कर सकते हो। मनाली के मॉल रोड से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर बेहद ही खास है।
सबसे खास बात यही है कि इसमें कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं है, इस मंदिर में हिडीम्बा देवी के पदचिन्नो की पूजा की जाती है और यहां त्यौहार भी आयोजित किया जाता है जिस दौरान यहां पर्यटकों की बहुत भीड़ होती है।
सोलांग वैली (Solang Valley)
मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सोलांग वैली सबसे सुंदर पर्यटन स्थानों में से एक है . यहां पर्यटको की हर समय बहुत भीड़ मौजूद रहती है . वैली मनाली से रोहतांग पास के रास्ते में पड़ती है।
यहां पर एडवेंचर के बहुत सारे साधन उपलब्ध है. आप यहां बहुत सारी फन एक्टिविटीज कर सकतें है. कुल मिलाकर ये आपके वीकेंड में आपकी ट्रिप की सबसे खास जगह साबित होगी।
रोहतांग पास (Rohtang Pass)
रोहतांग पास मनाली के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स में से एक ह।. ये साल भर बर्फ के सफ़ेद चादर से ढकी रहती है, यहां पर आप बहुत सारी फन एवं एडवेंचरस एक्टिविटीज जैसे आईज स्केटिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकतें है।
रोहतांग पास जा रहे है तो एक बात ध्यान रखें कि यें मंगलवार को बंद रहता है नही तो यें बात आपकी ट्रिप और मूड़ दोनो खराब कर सकती है।
मनु मंदिर (Manu Temple)
अगर आप मनाली में कोई पीसफुल प्लेस ढूंढ रहे हैं तो मनु मंदिर आपके लिये सबसे बेस्ट स्पॉट है. यें आपके ट्रिप पर होना ही चाहिए. खूबसूरत वादियों से आपका मन भरेगा ही नही. आपको बता दें कि यह मंदिर काफी प्राचीन है और राजा मनु को समर्पित है.
कुल्लू (Kullu)
अब मनाली आए हों और कुल्लू का नाम न लिया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। वैसे तो मनाली और कुल्लु का नाम एक साथ ही लिया जाता है लेकिन कुल्लू की दूरी मनाली से 40 किलोमीटर है। कुल्लू एक खुबसूरत घाटी है, यहां पर हर साल हजारों टूरिस्ट आते हैं। कुल्लू में आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
वशिष्ठ गांव (Bashisht Village)
ब्यास नदी के किनारे स्थित यह गांव मनाली से महज 3 कलोमीटर की दूरी पर है। यह गांव अपने सल्फर के सोते के लिए मशहूर है, ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मण ने इस इसी भूमि में तीर चलाकर इस सोते को बनाया था।
वशिष्ट गाँव में मौजूद ऋषि वशिष्ट का मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो धार्मिक दृष्टि से भी एक पवित्र मंदिर मंदिर माना जाता है क्योंकि ऋषि वशिष्ट भगवान श्री राम चन्द्र जी के कुल गुरु थे। इस मंदिर में गर्म पानी का एक कुंड भी मौजूद है जिसे वशिष्ट कुंड के नाम से जाना जाता है। इस कुंड से सल्फर वाटर निकलता है और ऐसी मान्यता है की इस कुंड में स्नान करने से मनुष्य के सभी चर्म रोग ठीक हो जाते है।
मणिकर्ण (Manikaran)
पार्वती नदी के दाई ओर स्थित, मणिकर्ण अपने गर्म पानी के झरने के लिए प्रसिद्ध है। यह हिंदू और सिख श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है, लोग इस गर्म झरने में डुबकी लगाने के लिए आते है, जो चिकित्सकीय गुण के लिए माना जाता है।
पौराणिक कथाओं अनुसार, एक विशाल सर्प (सांप) ने भगवान शिव की पत्नी पार्वती की बाली चुरा ली और यहां मैदान के बाहर फेंक गया। शहर में गुरू नानक जी का एक विशाल गुरुद्वारा स्थित है, जिसका निर्माण 1940 में संत बाबा नारायण हर जी ने किया था। इसके समीप में रघुनाथ मंदिर और नैनी देवी मंदिर भी स्थित है।
मनाली जाने का सबसे अच्छा समय
दोस्तों वैसे तो मनाली आप 12 महीने में कभी भी आ सकते है, लेकिन यहां होने वाले Activities के हिसाब से बात की जाए तो सबका अलग अलग समय है।
अगर आप Snow lover हैं और snow fall का मजा लेना चाहते है तो आपके लिए मनाली जाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से लेकर मार्च तक का है और यह समय उन couples के लिए भी अच्छा है जो अपना मनाली में honeymoon plan कर रहे होते हैं क्योंकि आप जनवरी से मार्च तक के समय में Snow से संबंधित सारी Activities कर पाते है।