यूँ ही नहीं राजस्थान के इस जगह को कहते है ‘मिनी मालदीव’, मशहूर फिल्में भी हुई है शूट

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के अलावे राजस्थान की संस्कृति और सभ्यता पूरी देश में सबसे अलग है। यहाँ के खाने से लेकर पहनावा तक बहुत ही खास है।
भारत की थार मरुस्थल भी इसी राजस्थान में है, दिन में तेज़ धूप और रात के समय ठंडी हवाएं बहती है। ऐसे में हम कहे की राजस्थान में एकदम स्विट्ज़रलेंड जैसा इलाका भी है, तो आपको लगेगा कि ऐसा कैसे हो सकता है।
राजस्थान के किशनगढ़ में एक ऐसी जगह मशहूर है, जिसे मिनी मालदीव के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि इस स्थान पर आपको नीले रंग का पानी और सफेद मार्बल के पहाड़ नजर आएंगे, जिन्हें देखने के बाद आपको स्वर्ग जैसी अनुभूति होगी। इस जगह पर बागी-3, दबंग-3, किस किसको प्यार करुं समेत कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के गाने शूट किए गए है।
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड राजस्थान के अजमेर जिले में है। किशनगढ़ में फिल्मों की शूटिंग, प्रीवेडिंग शूट और घुमने के लिए एक सबसे अच्छा और लोकप्रिय स्थान है। इसे राजस्थान का मूनलैंड, राजस्थान का कश्मीर और राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, तो आइए हम बात करते है किशनगढ़ की।
कहा जाता है कि इस स्थान को बनाने की शुरुआत तब हुई थी, जब किशनगढ़ के लोगों को कचरे के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कचरे को साफ करने के लिए उन्होंने इस जगह को संगमरमर का बना दिया. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा इंसानों की बनाई कलाकृतियां भी सैलानियों का मन मोह लेती हैं।
राजस्थान के इस स्थान तक पहुंचने के लिए भी आपको बहुत ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी, जयपुर से इस स्थान के लिए आप टैक्सी ले सकते है। वैसे तो यहां की एंट्री फ्री है, लेकिन अंदर जाने के लिए आपको पास की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा और आईडी कार्ड दिखाना होगा।