भारत में जब भी लग्जरी ट्रेनों का जिक्र होता है ‘महाराजा एक्सप्रेस’ का नाम सबसे ऊपर आता है, महाराजा एक्सप्रेस ने केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के सबसे शानदार और लग्जरी टूर ट्रेनों की लिस्ट में शुमार है। इस ट्रेन की यात्रा से आपको ऐसा एहसास होगा जैसे किसी महल में आ गए हों।
महाराजा एक्सप्रेस दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन में से एक हैं, महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का हर एक हिस्सा बेहद एंटीक और रॉयल है। इस ट्रेन की तस्वीरें लोगों को खूब लुभाती हैं। वैसे तो इस ट्रेन का सफर काफी महंगा होता है, लेकिन महाराजा एक्सप्रेस की तरफ से आगामी सीजन के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स जारी किए गए हैं। तो आइये जानते है इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से –
जान लीजिए आकर्षक टूर पैकेज
महाराजा एक्सप्रेस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सभी देशों के लोग 30 सितंबर तक कुछ शानदार टूर पैकेज की बुकिंग कर 10% की छूट पा सकते हैं। फिलहाल निचे दिए गए टूर पैकेज के लिए IRCTC ने प्रोमो ऑफर्स जारी किए है –
- 09th Oct 2022 – The Heritage of India (6N/7D)
- 16th Oct 2022 – The Treasures of India (3N/4D)
- 27th Nov 2022 – The Indian Splendour (6N/7D)
- 11th Dec 2022 – The Treasures of India (3N/4D)
- 18th Dec 2022 – The Indian Panorama (6N/7D)
किराए में मिलेगी 50 पर्सेंट की छूट?
महाराजा एक्सप्रेस के टूर पैकेज को सिलेक्ट करने पर आपको 10% डिस्काउंट मिलेगा, इसके अलावा जूनियर स्वीट और डीलक्स केबिन के किराए में आपको 50% तक की छूट मिल सकती है। यह छूट भी सभी देशों के लोगों को मिलेगी और यह 2022-23 के सीजन के लिए होगी।
महाराजा एक्सप्रेस की खूबसूरती और भारत के मनमोहक दृश्य को देखने का यह बढ़िया समय है. अक्टूबर और नवंबर में सर्दी शुरू हो जाती है और मौसम घूमने के लिए लिहाज से परफेक्ट हो जाता है. बड़ी संख्या में लोग इन महीनों में घूमना पसंद करते हैं।
राजशाही का होगा अनुभव
इस ट्रेन का इंटीरियर एक दम शाही अंदाज में तैयार किया गया है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि आप किसी शाही महल में आए हुए हैं। इस शाही ट्रेन में आपको निजी बाथरूम, टेलीविजन, अलमारी, वाई फाई जैसी कई लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं।
महाराजा एक्सप्रेस में खाने बनाने और परोसने के लिए बकायदा बेहतरीन सेफ और वेटर मिलेंगे। साथ ही खाना लजीज और सोने चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है।
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को साल 2015 और 2016 में सेवन स्टॉर लग्जरी अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस ट्रेन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रॉयल स्कॉटमैंन और इस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेनों से तुलना की जाती है।