दुनिया घूमने का सपना हर घुमक्कड़ का होता है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई ऐसी यात्रा हो जिसमें आपको एक बार में ही दुनिया के लगभग आधे से भी अधिक देशों की यात्रा करने का मौका मिल जाए।
जी हाँ यह सच है। घूमने के शौकीनों के लिए ये पैकेज किसी सपने से कम नहीं है जिसमें यात्रियों को पूरे 1001 दिन के लिए यात्रा पर ले जाया जायेगा और 148 देशों की यात्रा कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: शादी से पहले घूम लें भारत की ये 5 खूबसूरत जगहें, बैचलर ट्रिप को कभी नहीं भूल पाएंगे आप
इस सपने को सच कर रहा है Life At Sea Cruises का MV Lara Cruise जो इसी साल अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगा और जर्स को 148 देशों के अलग अलग 382 पोर्ट्स तक लेकर जायेगा। इस पैकेज में यात्री को सभी 7 महाद्वीप पर जाने का मौका मिलेगा।
इस टूर के बारे में Life At Sea Cruises के CEO Kendra Holmes का कहना है कि ये टूर उन लोगों के लिए है जो अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाकर रखना चाहते हैं।
इस टूर में आप घूमने के साथ साथ अपने काम को भी जारी रख पाएंगे, अगर आप रिमोट वर्क या वर्क फ्रॉम होम पर है तो इस यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आपका काम जारी रहेगा। वर्क लाइफ को बैलेंस करने के लिए इस क्रूज पर तमाम सुविधाएँ उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: गज़ब का है भारत का यह रिवर्स वॉटरफॉल! खूबसूरती देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास
ये क्रूज चीन, रोम, भारत, गीजा, नॉर्थ अमेरिका, आयरलैंड, यूके जैसे देशों तक जाएगा. सबसे खास बात ये होगी कि किसी भी पोर्ट पर रुकने के बाद वहां घूमने का भरपूर मौका मिलेगा. पैसेंजर को लंबा पोर्ट टाइम मिलेगा. जिसकी वजह से उन्हें जल्दबाजी में वापस क्रूज पर लौटना नहीं पड़ेगा।
इस पूरे टूर के दौरान उन्हें क्रूज में ही जिम, पूल, स्मा, ऑडिटोरियम, रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी, लगभग तीन साल लम्बे इस यात्रा के लिए हर यात्री को भारतीय रूपए के हिसाब से लगभग 36 लाख रूपए सालाना देना होगा।
इतना ही नहीं यात्रियों को क्रूज पर जो अन्य सुविधाओं को यूज करेंगे उसके लिए अलग से पे करना होगा।
ये भी पढ़ें:
- काठमांडू-पोखरा के अलावे भी बहुत कुछ है नेपाल में! आज ही प्लान कीजिए इन खूबसूरत जगहों की यात्रा
- भारत में भी छुपा है एक छोटा सा अमेरिका, देश-विदेश से घूमने आते है पर्यटक
- केरल की वो 5 जगहें जहाँ मानसून में जाना आप बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते!
- राजघराने के इस तालाब के बीचों बीचोबीच होते हैं कार्यक्रम! प्री वेडिंग शूट के लिए भी है मशहूर