कश्मीर के दिल में बसी इस बेहद खूबसूरत झील पर शिकारा की सवारी, असली सुकून तो बस यहीं है!

WE and IHANA

कश्मीर को धरती पर मौजूद स्वर्ग यूँ ही नहीं कहा जाता… कुदरत ने इसे इतना खूबसूरत बनाया है की इसे देखकर हर किसी के दिल से ये बात जरूर निकलती है की अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है। इसी कश्मीर के दिल श्रीनगर में स्थित खूबसूरत डल झील के बारे में आखिर कौन नहीं जानता !

इस झील के चारों ओर के नज़ारों के साथ जो प्राकृतिक खूबसूरती यहाँ आपको देखने को मिलती है वह हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाती है। 


इसीलिए श्रीनगर को मिली प्रकृति की इस अद्भुत देन को श्रीनगर में मौजूद सबसे कीमती नगीना कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा। और अगर हम बात करें श्रीनगर की डल झील की तो इस पर की जाने वाली शिकारा की सवारी को आखिर कौन भूल सकता है।

चारों ओर के बेहद सुन्दर नज़ारों के साथ एक अद्भुत शांति से भरे वातावरण में जब आप इस डल झील पर शिकारा की सवारी करते हैं तो सुकून का असली मतलब समझ आता  है। 


शिकारा की सवारी करते समय झील पर मौजूद असंख्य वाटरलीली (जल कुमुदिनी या नीलकमल) के फूल आपकी इस सवारी को कहीं ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं बस इस अनुभव के लिए आपको इनके सीजन के समय जो की मार्च से सितम्बर के बीच बताया जाता है, श्रीनगर की यात्रा का प्लान करना चाहिए। रोज़ सूर्योदय के साथ  खिलने वाले ये कमल के फूल सूर्यास्त के साथ ही पानी में छिप जाते हैं।


डल झील पर शिकारा की सवारी के लिए काफी सारे घाट डल झील की परिधि में बने हुए हैं जहाँ हर घाट पर बहुत से शिकारा और अन्य नाव वाले आपको सवारी करवाने के लिए मिल जायेंगे। अगर इनके खर्चे की बात करें तो ये निर्भर करता है आप पर की आप कितना मोल भाव कर सकते हैं तो अगर आप इसमें एक्सपर्ट नहीं भी हैं तो कश्मीर यात्रा से पहले इसकी थोड़ी तैयारी जरूर कर लीजिये! 🙂


शिकारा सवारी सच में बेहद शानदार अनुभव रहता है और नाव चलाने वाले कश्मीरी लोग भी आपकी मेहमान नवाज़ी में जरा भी कमी नहीं छोड़ते। हर शिकारा में आपको फोटोज लेने के लिए एक एक्स्ट्रा चप्पू भी मिल जायेगा जो वाकई आपकी फोटोज को और भी शानदार बना देगा। 

साथ ही इसी डल झील पर आपको सैंकड़ो हाउस बोट्स भी मिल जाएँगी जहाँ आप रुक सकते हैं और अपनी श्रीनगर यात्रा को और भी यादगार बना सकते हैं। हाउस बोट्स की बात करें तो आपको यहाँ आपके बजट अनुसार काफी सारे ठहरने के विकल्प मिल जायेंगे।


साथ ही अगर डल झील पर जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करें तो डल झील से सूर्यास्त का नज़ारा वास्तव में बेहद अद्भुत दिखाई देता है तो आप इस समय को जरूर चुन सकते हैं।


तो आप श्रीनगर की यात्रा अपने पार्टनर, फैमिली या फ्रेंड्स के साथ या फिर अकेले भी आ रहे हैं, डल झील पर शिकारा की सवारी को बिलकुल भी मिस न करें !

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and  IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

Share This Article
Leave a Comment