छुट्टियों में इस बार जाए महाराष्ट्र के इस अद्भुत हिल स्टेशन पर, नजारा देखने लायक

सचिन वालिया

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कोई भी व्यक्ति कुछ समय के लिए ऐसी जगहों की तलाश में रहता है जहां उसे शांति और सुकून मिल सकें लेकिन ऐसी शांत भरी जगहों की तलाश कर पाना आसान काम नहीं होता है।

इसलिए आज हम आपको महाराष्ट्र के कुछ ऐसी अनछुई और कम भीड़ भाड़ वाली जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको खूबसूरती के साथ साथ शान्ति और सुकून की अनुभूति भी प्राप्त होगी।

Jawhar Tourism
credit: jawhartourism.com

महाराष्ट्र भारत के सबसे खूबसूरत और सबसे विकसित शहरों में से एक है। इस राज्य में हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है महाराष्ट्र में भी एक ऐसा खूबसूरत हिल स्टेशन है जो आपकी छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

महाराष्ट्र में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं लेकिन, कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। जहां हर दिन हजारों की तादाद में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

Jawhar Tourism (2023) - Maharashtra > Top Places, Travel Guide

लेकिन आज हम आपको महाराष्ट्र के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको आपार शांति और सुकून की अनुभूति होगी। जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र में स्थित ‘जौहर हिल स्टेशन’ की, जिसे महाराष्ट्र की जन्नत माना जाता है।

जौहर हिल स्टेशन की खूबसूरत जगहें

महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित जवाहर को अक्सर झरनों का शहर कहा जाता है जिसे मिनी महाबलेश्वर भी कहा जाता है। इसकी एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, और यह आदिवासी क्षेत्रों में से एक है जहां बहुत सारे मनोरम दृश्य हैं।

कल्मंदावी वॉटरफॉल

जौहर हिल स्टेशन के समीप कुछ ही दूरी पर स्थित कल्मंदावी वॉटरफॉल महाराष्ट्र का एक बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है। इस जगह को मंडावी झरना के नाम से भी जाना जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepali (@albatraoz_stories)

इस खूबसूरत वाटर फाल कि ऊँचाई 100 मीटर है। इतनी ऊँचाई से झरने से गिरने वाला पानी का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। इस खूबसूरत वाटर फाल के आसपास के हरी भरी वादियों की सुन्दरता यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर देता है।

हनुमान पॉइंट

जौहर हिल स्टेशन को पौराणिक काल से भी जोड़ा जाता है। हनुमान पॉइंट की जगह के बारे में कहा जाता है कि हनुमान जी ने इसी जगह पर कुछ समय आराम किया था। इसी कारण आज इस जगह को हनुमान पॉइंट नाम दिया गया था।

जो कि आज के समय में हनुमान पॉइंट को एक बेहद ही खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में देखा जाता है। इस पॉइंट से जौहर की खूबसूरती से भरपूर पहाड़ियों का शानदार दृश्य देख कर हर कोई पर्यटक आनंदमयी हो जाता है।

Photo

जय विलास पैलेस

पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस पैलेस का निर्माण राजा यशवंत राव मुकणे ने वास्तु शास्त्र के अनुसार करवाया था। आपको महाराष्ट्र के साथ जौहर का इतिहास करीब से जानने के लिए, जय विलास पैलेस जाना होगा।

Photo

जय विलास पैलेस एक खूबसूरत ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। जिसके चलते यह पैलेस पर्यटकों के मध्य एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पैलेस से चारों ओर दिखने बाली हरियाली यहां आने वाले हर पर्यटक को मंत्रमुग्ध जरूर कर देती है।

Photo
image: Traveller Munda

डबडाबा जलप्रपात

यदि आप कुछ प्राकृतिक, कच्चा, प्रिय और कुछ तारकीय देखना चाहते हैं तो जौहर में दबदाबा जलप्रपात एक ऐसी जगह है जहाँ आपको निश्चित रूप से जाने पर विचार करना चाहिए। हरी-भरी हरियाली की रजाई में लिपटा डबडाबा जलप्रपात जौहर का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है।

Jawhar Hill Station, Palghar, Maharashtra (Dabhosa Waterfall) - YouTube

वैसे आमतौर पर जौहर हिल स्टेशन के आस-पास घूमने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं। लेकिन जौहर हिल स्टेशन की खूबसूरती से बहुत से पर्यटक अनभिज्ञ हैं। इन जगहों के अलावे आप यहाँ सूर्यास्त बिंदु, शिरपामल, भोपतगढ़ किला और जय सागर बांध आदि जगहों को घूम सकते है।

अगर कोई पर्यटक महाराष्ट्र के महाबलेश्वर या लोनावाला घूमने आयें तो, उनको जौहर हिल स्टेशन की खूबसूरती जरूर देखनी चाहिए।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।

Share This Article
❤️जिंदगी खूबसूरत है बिल्कुल आपकी तरह ❤️
Leave a Comment