जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं? इस छिपे हुए खूबसूरत शाही बाग़ को मिस मत कर देना

WE and IHANA

राजस्थान का हमारे देश में पर्यटन के लिहाज़ से क्या महत्त्व है ये हर किसी को पता है। किसी ने सच ही कहा है की बिना राजस्थान घूमें आपकी भारत देश की यात्रा कभी पूरी नहीं हो सकती। और राजस्थान में घूमने आये पर्यटकों की यात्रा जयपुर भ्रमण के बिना पूरी नहीं हो सकती। और अगर जयपुर की बात करें तो पर्यटकों के लिए यहाँ इतने सारे बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जिसे एक यात्रा ही यात्रा में देखना इतनी छोटी बात नहीं है। 


और इसीलिए जयपुर में कुछ ऐसे पर्यटन स्थल भी हैं जो की खूबसूरती के तौर पर किसी अन्य पर्यटन स्थल से कम नहीं है लेकिन फेमस पर्यटन स्थलों से कुछ दूर होने पर आम तौर पर ट्रेवल एजेंट्स यहाँ पर्यटकों को लेकर नहीं जाया करते हैं जिससे आज भी इन स्थानों पर आप सुकून से भीड़ से दूर अरावली की हरी भरी पहाड़ियों के बीच अपनों के साथ कुछ सुकून भरे पल बिता सकते हैं



और ऐसी ही कुछ जगहों में से एक की बात आज हम अपने इस लेख में कर रहे हैं जिसे विद्याधर बाग़ के नाम से जाना जाता है। ये बाग जयपुर के घाट की गुणी इलाके में मौजूद है जिसे आप गलता जी जाते वक़्त कुछ समय दे सकते हैं। यह बाग़ 18वीं शताब्दी में जयपुर राज्य के देश-दीवान विद्याधर चक्रवर्ती ने बनवाया था जो वास्तुविद होने के साथ साथ स्थापत्य की बारीकियों से भी बेहद अच्छे से परिचित थे।



इस बाग़ में आपको डबल फ्लोर का गार्डन भी देखने को मिलेगा जो दिखने में खूबसूरत होने के साथ ही कुछ शानदार फोटोज लेने के लिए भी परफेक्ट है। बाग़ लम्बाई में बहुत बड़ा है और इसे अच्छे से देखने के लिए आपको कम से कम  2 से 3 घंटे का समय लगेगा। देश की इस विरासत में कुछ छोटे शाही महल , बरामदे, मंडप जैसी कई शानदार वास्तुकला के नमूने मौजूद है।


बाग की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस उद्यान में जगह-जगह पर बहुत से गुंबद, छतरिया, फव्वारे और छोटे जलाशय हैं। इन सभी के साथ ये जगह वास्तव में जयपुर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक हैं जिसे आपको अपनी जयपुर यात्रा में जरूर शामिल करना चाहिए।


साथ ही यहाँ बाग़ के दूसरे हिस्से में जयपुर का फेमस रेस्टोरेंट “वन्स अपॉन अ टाइम – OUT” भी है जहाँ आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कुछ अच्छा वक़्त बिता सकते हैं।

प्रवेश समय और टिकट चार्जेज:

भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट चार्ज 50 रुपये जा है वहीँ स्टूडेंट्स के लिए ये शरीफ 20 रुपये का है जिसे आप अपना स्टूडेंट आई डी कार्ड दिखाकर ले सकते हैं। साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 200 रुपये का है और विदेशी स्टूडेंट्स के लिए ये 100 रुपये का है। अगर प्रवेश के समय की बात करें तो ये बाग़ दिन के समय में सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है।

यहाँ आप रात के समय में भी जा सकते हैं क्योंकि यहाँ नाईट टूरिज्म की शुरुआत भी हो चुकी है। नाईट टाईमिंग्स आप नीचे दी हुई फोटो में देख सकते हैं जिसका टिकट सभी पर्यटकों के लिए 100 रुपये का होता है।

अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

Share This Article
Leave a Comment