अभी मई भी नहीं बीता है और दिल्ली के आसपास का इलाका गर्मी का सुपर हॉटस्पॉट बन चूका है, स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां घोषित की जा रही है ऐसे में बहुत से परिवार इस गर्मी की छुट्टी में किसी हिल स्टेशन का ट्रिप प्लान कर रहे होंगे।
तो अगर आप भी नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा या दिल्ली और उसके आसपास के इलाके से है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है, आज हम बात करेंगे कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में जो दिल्ली या नॉएडा केकरीब भी है और इस गर्मी के मौसम में छुट्टी मनाने के लिए उपयुक्त हैं।
1. नैनीताल (Nainital)

कुमाऊँ क्षेत्र की तलहटी में स्थित नैनीताल नॉएडा के सबसे करीबी हिल स्टेशन में से एक है, यह गर्मी की छुट्टियां मानाने के लिए सबसे परफेक्ट जगह है। यहां आप गर्मी में सुकून और अच्छे मौसम को एन्जॉय कर सकते हैं।
अपने ट्रिप के दौरान आप नैनी लेक में बोटिंग, लोकल मोर्केट में शॉपिंग, तिब्बती स्टॉल पर शानदार भोजन का मजा ले सकते हैं। नोएडा से नैनीताल की दूरी 294 कम है जो आप आराम से 6-7 घंटे की ड्राइव में पहुंच सकते है।
ये भी पढ़ें: नैनीताल में घूमने की जगह। Places to visit in Nainital
2. लैंसडाउन(Lansdowne)

समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन उत्तराखंड का एक बेहद ही बेहतरीन हिल स्टेशन है, ग्रेटर नोएडा से करीब 258 किलोमीटर की दूरी स्थित यह जगह रिवर कैंपिंग, शॉपिंग, एडवेंचरस गेम्स, खूबसूरत चर्च आदि के लिए जाना जाता है।
यहाँ आप तरह तरह के एक्टिविटी का आनंद उठाने के साथ साथ प्रकृति के खूबसूरती का आनंद उठा सकते है।
लैंसडाउन में देखने लायक सभी जगह काफी नजदीक हैं तो आप सभी जगहों को काफी कम समय में ही कवर कर सकते है। यहाँ घूमने के लिए भुल्ला ताल, टिप एन टॉप, चर्च और वॉर मेमोरियल है। यहाँ कई मंदिर भी है जहाँ आप दर्शन के लिए जा सकते है उनमें संतोषी माता मंदिर, भैरवगढ़ी और ताड़केश्वर मंदिर शामिल है।
3. कसौली (Kasauli)

कभी अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में प्रसिद्ध कसौली अपनी गॉथिक शैली की वास्तुकला के लिए काफी लोकप्रिय है, यह हिल स्टेशन अपने चर्चों और बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों के लिए जाना जाता है।
यह हिल स्टेशन खास तौर से प्री वेडिंग शूट को लेकर काफी पॉपुलर है साथ ही यह गर्मी की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन भी है।
नोएडा से कसौली दूरी लगभग 360 KM है जहां आप लगभग 7 से 8 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते है।
ये भी पढ़ें: कसौली में घूमने की जगह। Places to visit in Kasauli
4. नारकंडा (Narkanda)

हिमाचल की राजधानी श्मिला से करीब 60 किलोमीटर दूर हिमालय की शिवालिक रेंज में स्थित नारकंडा एक ऑफ-बीट और बहुत शांत हिल स्टेशन है। नारकंडा अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स और सुरम्य जंगलों के लिए प्रसिद्ध है।
यहाँ जाकर आप 7 किमी लंबा हाटू पीक ट्रेकिंग ट्रेल का अनुभव ले सकते है जो अपने आप में काफी मजेदार है। हिमाचल प्रदेश का नारकंडा भारत का सबसे पुराना स्कीइंग डेस्टिनेशन है।
समुद्र तल से करीब 2,700 मीटर की ऊँचाई पर बसा नारकंडा हिल स्टेशन के चारों तरफ हरियाली है। यहाँ घूमते हुए आपको ऐसा लगेगा मानो आप किसी दूसरे ही दुनिया में आ गए हो। नोएडा से नारकंडा की दूरी लगभग 470 किलोमीटर है।
5. जीभी (Jibhi)

प्रसिद्ध तीर्थन घाटी से मात्र 15 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा सुंदर गांव जिभी उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो अपनी गर्मी की छुट्टियां एकांत में बिताना चाहते हैं। आप यहाँ छोटे पत्थर और लकड़ी से बने घरों में रहने का अनुभव से सकते है।
घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीले और प्राचीन मंदिर इस जगह को काफी आकर्षक बनाती हैं। यहाँ की समृद्ध जैव विविधता किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देती है।
जीभी की यात्रा में आप जालोरी दर्रा, सेरोलसर झील, चन्नी किला, श्रृंग ऋषि मंदिर आदि जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते है। जीभी की नोएडा से दूरी लगभग 520 किलोमीटर है।
अगर आप भी नोएडा और इसके आसपास रहते है तो हमारे बताए गए इन जगहों में से कही गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और घुमक्कड़ी की दुनिया से जुड़े रहने के लिए बने रहिए घूमने की जगह डॉट कॉम (ghumnekijagah.com) के साथ।
ये भी पढ़ें:
- शिमला जा रहे हैं? रास्ते में प्राकृतिक खूबसूरती और अद्भुत मूर्तियों से सजी इस जगह जाना मिस मत कर देना!
- पानी के बीच खाने और झोपडी में रहने का अनुभव देता है यह रिजॉर्ट! दूर-दूर से आते है पर्यटक
- जयपुर में तलाश रहे हैं कोई शानदार वाटरपार्क या फिर रिसोर्ट, यहाँ दोनों एक ही जगह मिल जायेंगे!
- दुनिया में सबसे खतरनाक रास्तों में शामिल, भरपूर रोमांच से भरा है कश्मीर का खूबसूरत सफर!