इंग्लैंड में एक प्रसिद्ध लेखक हुए है वाल्टर लॉरेंस, वो जब भारत आए थे तब उन्होंने कश्मीर की यात्रा की थी और अपने किताब वैली ऑफ कश्मीर में एक वैली को कश्मीर का सर्वाधिक सुंदर हिस्सा कहा था।
यूं तो पूरा कश्मीर ही धरती का खूबसूरत टुकड़ा है लेकिन आज बात होगी कश्मीर के उस वैली की जिसे कश्मीर की सबसे सुंदर जगह कहा गया, कहने वाले इसे जन्नत का दरवाजा भी कहते है-
View this post on Instagram
श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर स्थित है गुरेज वैली या गुरेज विलेज। 8,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस बेहद ही खूबसूरत जगह को कश्मीर के सबसे सुन्दर घाटी के रूप में जाना जाता है।
View this post on Instagram
चारों तरफ से बर्फ से ढंकी ये घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है, यहाँ आप शांत वातावरण का आनंद ले सकते है साथ ही कठोर मौसम की स्थिति का अनुभव भी कर सकते है। सर्दियों में तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।
एक वक्त पर यह घाटी आतंकी की घुसपैठ का रास्ता हुआ करती थी लेकिन अब टूरिस्ट्स की बढ़ती हुई संख्या से गुरेज वैली बड़े टूरिस्ट प्लेस के रूप में तब्दील हो रहा है। पहले यहां होटल और होम स्टे की फैसिलिटी कम ही मिल पाती थी, लेकिन अब यहां के कई घर होटल और होम स्टे में तब्दील हो रहे हैं।
View this post on Instagram
गुरेज वैली में एक खूबसूरत पहाड़ है जिसे कश्मीरी कवि हब्बा खातून के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि हब्बा खातून अपने पति को इन्हीं पहाड़ों में आज भी खोज रही है।
View this post on Instagram
इस पर्वत पर एक वाटरफाॅल भी है जिसे हब्बा खातून का चश्मा कहते हैं। अगर आप गुरेज वैली में प्रकृति के आनंद को अनुभव करना चाहते हैं तो आपको इस पहाड़ी पर जरूर जाना चाहिए।
इन सब के अलावे गुरेज में कई एक चीजें है जिनका आपको अपने ट्रिप के दौरान अनुभव जरूर करना चाहिए, चाहे वह दवार क़स्बा हो या पहाड़ी के नीचे बहती हुई किशनगंगा नदी। इन सब के दीदार के बिना गुरेज की यात्रा अधूरी सी है।