गर्मियों में भूलकर भी इन जगहों पर न बनाए छुट्टियां मानाने का प्लान, ट्रिप हो सकता है चौपट

Sweta Patel

हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है, ऐसे में भारत में घूमने के लिए हजारों जगहें है जहाँ आप जा सकते है। जल्द ही हम सभी गर्मी की छुट्टियां मानाने के लिए कही न कही का ट्रिप प्लान करेंगे ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है कि कौन से वह स्थान है जहाँ आपको गर्मियों में भूलकर भी नहीं जाना चाहिए।

#1 आगरा, उत्तर प्रदेश

हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर है वह स्थान है जहाँ हर कोई जरूर जाना चाहता है। वह स्थान है उत्तर प्रदेश का आगरा शहर। आगरा में स्थित दुनिया के सातवे अजूबे को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर से लोग देखने आते है।

लेकिन गर्मियों के दौरान आगरा घूमने का प्लान नहीं बनाना चाहिए. इस दौरान तापमान काफी बढ़ जाता है. ऐसे में गर्मी बर्दाश्त करना मुश्किल होता है. ऐसे में हीट स्ट्रोक लगने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।

#2 गोवा

गोवा भारत का एक ऐसा छोटा से राज्य है जहाँ घूमने जाने की ख्वाइस हर भारतीय की होती है, समुद्र के तट की तस्वीरें जितनी बार हम देखते है मन गोवा की तरफ भागता है लेकिन  गर्मियों में यहां घूमना काफी मुश्किल है।

लेकिन गर्मियों के मौसम में यहां जाने से बचना चाहिए. तेज धूप के कारण आप यहां सही से घूम नहीं पाएंगे।

#3 जैसलमेर, राजस्थान

राजस्थान में स्थित जैसलमेर को ‘गोल्डन सिटी’ के भी नाम से जाना जाता है, शाही महलों और लड़ने वाले ऊंटों के साथ रेतीले रेगिस्तान सभी को यह जगह अपने ओर आकर्षित करती है।

लेकिन गर्मियों में यहां का तापमान 40 डिग्री से 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता है. इसलिए भीषण गर्मियों में यहां घूमने जाने का प्लान नहीं बनाना चाहिए। हां अगर एडवेंचर पसंद है तो बात अलग है। 

 #4 चेन्नई

चेन्नई शहर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां बहुत सारे मंदिर, बीच और कई अन्य पर्यटन स्थल हैं. लेकिन गर्मियों में चेन्नई में घूमने जाने का प्लान बनाना बेकार जा सकता है. चिलचिलाती गर्मी में घूमना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए गर्मियों में यहां घूमने जाने का प्लान न बनाएं।

Share This Article
Leave a Comment