ध्यान से देखिये, आप से 10 गुना ऊँचे कैक्टस के इस गार्डन और इस खूबसूरत शाही महल में गए हैं आप ?

अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो कुछ अनोखी चीजें देखने को भी आप हमेशा तैयार रहते होंगे आखिर क्यों न हो, ये सब कुछ हटकर और कुछ अनोखी सी जगहें ही तो हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाती हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही एक अनसुनी और अनोखी जगह के बारे में बताने वाले हैं।
तो अगर कैक्टस की बात करें तो शायद आपके ख्याल में सबसे पहले छोटे छोटे क्यूट से कैक्टस के पौधे आते होंगे लेकिन अगर हम आपको बताएं की इस जगह आपको आपकी हाइट से करीब 10 गुना ऊँचे कैक्टस के पेड़ दिखने वाले है तो क्या आप विश्वास करोगे?
जी हाँ अपने सही पढ़ा आज हम आपको बताने वाले हैं मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में स्थित कैक्टस गार्डन के बारे में जो एशिया के सबसे बड़े कैक्टस गार्डन में से एक है। तो चलिए आपको ले चलते हैं हमारी इस कैक्टस गार्डन की यात्रा पर….
हम थे हमारी रतलाम की यात्रा पर और पहले किये गए हमारे कुछ रिसर्च में हमने सुना था इस कैक्टस गार्डन के बारे में, लेकिन हमें सिर्फ इतना पता था की ये भारत का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है तो हमने इसे अपनी यात्रा में शामिल करने का सोचा।
रतलाम सिटी से करीब 20 किलोमीटर दूर सैलाना में हम सैलाना पैलेस में पहुंचे और तब हमें पता चला की यह शाही परिवार शायद अभी भी यहाँ रहता है क्योंकि कुछ पालतू घोड़े, मोर आदि हमें वहां दिखे और इसी महल के पीछे स्थित है कैक्टस गार्डन।
गार्डन का टिकट 50 रुपये का था और टिकट लेकर हम गार्डन के अंदर चले गए। बारिश का मौसम चल रहा था और ये गार्डन सच में हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा खूबसूरत लग रहा था।
कुछ आगे चलकर हमने जो देखा उसके बाद हमें हमारी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि हमने इतने बड़े कैक्टस देखे तो क्या कभी उम्मीद भी नहीं की थी, सच में एक आम इंसान की ऊंचाई से करीब 10-12 गुना ऊँचे कैक्टस देखकर हम अचंभित थे और इस पूरे गार्डन में बहुत सारे अलग अलग प्रकार के कैक्टस लगे हुए थे और गार्डन का रखरखाव काफी अच्छे से किया हुआ था।
इस सुहाने मौसम में चारों और अनोखे कैक्टस के पौधों और पेड़ों को देखकर हमारी बेटी इहाना भी काफी खुश थी और हमने भी वहां कुछ कभी न भूलने वाली यादें अपने मन के साथ अपने कैमरे में भी कैद कर ली।
यहाँ आगे महल के आगे का हिस्सा भी काफी अद्भुत लग रहा था और साथ में वहां कुछ मोर टहल रहे थे जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा था। हम सोच रहे थे की पर्यटन के लिहाज़ से इतनी अच्छी जगह कैसे अभी तक इतनी फेमस नहीं हुई जिसकी ये हकदार है। उम्मीद है जल्द ही ये जगह पर्यटकों से भर जाएगी और इसका नाम भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार होगा ।
अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए या फिर आप ऐसी ही और भी छिपी हुई खूबसूरत लोकेशंस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा हमारे Youtube channel WE and IHANA पर भी जा सकते हैं ।
https://youtube.com/c/WEandIHANA
यहां कैसे पहुंचे:
रेल मार्ग द्वारा:
रतलाम से यह लगभग 25 किलोमीटर दूर सैलाना में स्थित है। और जैसे कि रतलाम देश के हर कोने से अच्छी तरह रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, इसीलिए रतलाम पहुंचने के लिए रेल मार्ग सबसे आसान विकल्प होगा।
हवाई मार्ग द्वारा:
अगर आप हवाई मार्ग के द्वारा यहाँ पहुंचना चाहते हैं तो इंदौर हवाई अड्डा रतलाम से निकटतम दूरी का हवाई अड्डा है और फिर रतलाम से आप 25 किलोमीटर दूर स्थित कैक्टस गार्डन,सैलाना तक जाने के लिए कैब या टैक्सी ले सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा:
अगर आप इंदौर या उदयपुर जैसे बड़े शहरों से यहाँ रतलाम शहर पहुंचना चाहते है तो बस या टैक्सी द्वारा आसानी से पहुँच सकते हैं। उदयपुर से इस खूबसूरत कैक्टस गार्डन की दूरी लगभग 215 किलोमीटर है और बांसवाड़ा शहर से अगर आप रतलाम की ओर जाते हैं तो यह जगह आपको राजस्थान की बांसवाड़ा सिटी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर मिलेगी।