बीतते वर्ष के नये वर्ष में बदलने का इंतजार अब महज कुछ दिनों में खत्म हो जायेगा, नए साल के आमद के साथ साथ घुमक्कड़ इस बात की चिंता में डूब चुके है कि आखिर इस बार नव वर्ष के मौके पर वह जाए कहाँ।
ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज है तो यह पोस्ट आपके ही लिए है, आज हम आपको बताएँगे कि आप न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट करने के लिए देश में किन जगहों पर जा सकते हैं और नए साल का स्वागत नए अंदाज में कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करें…
न्यू ईयर ईव के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशंस
गोवा
पार्टी का नाम लेते ही एक शहर जिसके नाम उछल कूद कर खुद सामने आ जाता है वह नाम है गोवा। देश के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शुमार गोवा न्यू ईयर ईव का जश्न मनाने के लिए बेस्ट हो सकता है।
गोवा नए साल पर शानदार जश्न के लिए जाना जाता है, समुद्र के किनारे रंगारंग कार्यक्रम और पार्टीज का मजा लेने के लिए आप भी गोवा पहुंच सकते है।
गुलमर्ग
अगर आपको कश्मीर की वादियों में पहुंचकर नए साल को आमद देने है तो आप गुलमर्ग पहुंच सकते है। शांत और बर्फ से ढकी वादियों के बीच न्यू ईयर ईव का जश्न अलग ही अंदाज होगा। दिसंबर और जनवरी के महीने में गुलमर्ग की खूबसूरती शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।
मनाली
ठण्ड की ठिठुरन और बोनफायर के साथ साथ नए साल का जश्न ये सब कुछ मिलेगा मनाली में। हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली पूरे साल पर्यटकों से भरा रहता है।
यदि आप पार्टियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो ओल्ड मनाली जाएं और नए साल के जश्न का सबसे अच्छा अनुभव करें, ओल्ड मनाली अपने बेहतरीन कैफे के लिए जाना जाता है।
नैनीताल
देवभूमि उत्तराखंड में नए साल के जश्न के लिए नैनीताल से बेस्ट ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता। लोग यहां वीकेंड पर भी खूब घूमने के लिए आते हैं और अगर बात न्यू ईयर की आ जाए, तब तो यहां के चकाचौंध का कोई जवाब नहीं है।
नैनी लेक में बोटिंग, मॉल रोड पर वाकिंग से लेकर अलग अलग व्यू पॉइंट पहुंचकर आप हिमालय की बर्फीली चोटियों का भी दीदार कर सकते है।
बेंगलुरु
हरे भरे पार्कों, पबों, कैफे, मनोरंजन केंद्रों, और बहुत सारे खुले स्थानों के साथ बैंगलोर में नए साल का जश्न मनाने का अलग ही मजा है।
देश का आईटी हब नए साल को बिलकुल अपने ही अंदाज में मनाता है ऐसे में भी अपने नए साल के जश्न को खास बना सकते है। यह शहर लाउंज, होटलों और रिसॉर्ट्स से भरा हुआ है जहां आप अपने नए साल को खास बना सकते हैं।
उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर. झीलों के इस शहर में आप रॉयल अंदाज में न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट कर सकती हैं. यहां कई ऐसे रिजॉर्ट और क्लब हैं जहां आप अपने परिवार दोस्तों के साथ मजे कर सकते हैं।
दिल्ली
दिल्ली के हॉजखास, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश आदि जगहों पर कई बेस्ट नाइट क्लब और पब्स हैं जहां आप न्यू ईयर ईव पार्टी का मजा ले सकते हैं. यहां आप एडवांस में भी बुकिंग करा सकते हैं।