न्‍यू ईयर ईव के लिए परफेक्ट है ये डेस्टिनेशन, इन 7 शहरों में स्वैग से होगा नए साल का स्वागत

Sweta Patel

बीतते वर्ष के नये वर्ष में बदलने का इंतजार अब महज कुछ दिनों में खत्म हो जायेगा, नए साल के आमद के साथ साथ घुमक्कड़ इस बात की चिंता में डूब चुके है कि आखिर इस बार नव वर्ष के मौके पर वह जाए कहाँ।

ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज है तो यह पोस्ट आपके ही लिए है, आज हम आपको बताएँगे कि आप न्‍यू ईयर ईव को सेलिब्रेट करने के लिए देश में किन जगहों पर जा सकते हैं और नए साल का स्‍वागत नए अंदाज में कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करें…

न्‍यू ईयर ईव के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशंस

गोवा

पार्टी का नाम लेते ही एक शहर जिसके नाम उछल कूद कर खुद सामने आ जाता है वह नाम है गोवा। देश के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शुमार गोवा न्‍यू ईयर ईव का जश्न मनाने के लिए बेस्ट हो सकता है।

गोवा नए साल पर शानदार जश्‍न के लिए जाना जाता है, समुद्र के किनारे रंगारंग कार्यक्रम और पार्टीज का मजा लेने के लिए आप भी गोवा पहुंच सकते है।

Best New Year Parties & Events For 2020 | LBB, Goa

गुलमर्ग

अगर आपको कश्मीर की वादियों में पहुंचकर नए साल को आमद देने है तो आप गुलमर्ग पहुंच सकते है। शांत और बर्फ से ढकी वादियों के बीच न्‍यू ईयर ईव का जश्‍न अलग ही अंदाज होगा। दिसंबर और जनवरी के महीने में गुलमर्ग की खूबसूरती शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।

Feel the Warmth of New Year Celebration in Freezing Kashmir | Kashmir Hills

मनाली

ठण्ड की ठिठुरन और बोनफायर के साथ साथ नए साल का जश्न ये सब कुछ मिलेगा मनाली में। हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली पूरे साल पर्यटकों से भरा रहता है।

यदि आप पार्टियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो ओल्ड मनाली जाएं और नए साल के जश्न का सबसे अच्छा अनुभव करें,  ओल्ड मनाली अपने बेहतरीन कैफे के लिए जाना जाता है।

New Year 2020 Celebrations: White New Year likely in Himachal - Discover  Kullu Manali

नैनीताल

देवभूमि उत्तराखंड में नए साल के जश्न के लिए  नैनीताल से बेस्ट ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता। लोग यहां वीकेंड पर भी खूब घूमने के लिए आते हैं और अगर बात न्यू ईयर की आ जाए, तब तो यहां के चकाचौंध का कोई जवाब नहीं है।

नैनी लेक में बोटिंग, मॉल रोड पर वाकिंग से लेकर अलग अलग व्यू पॉइंट पहुंचकर आप हिमालय की बर्फीली चोटियों का भी दीदार कर सकते है।

बेंगलुरु

हरे भरे पार्कों, पबों, कैफे, मनोरंजन केंद्रों, और बहुत सारे खुले स्थानों के साथ बैंगलोर में नए साल का जश्न मनाने का अलग ही मजा है।

देश का आईटी हब नए साल को बिलकुल अपने ही अंदाज में मनाता है ऐसे में भी अपने नए साल के जश्न को खास बना सकते है। यह शहर लाउंज, होटलों और रिसॉर्ट्स से भरा हुआ है जहां आप अपने नए साल को खास बना सकते हैं।

20 Best Places to Visit in New Year in India - Destinations

उदयपुर

राजस्‍थान का उदयपुर. झीलों के इस शहर में आप रॉयल अंदाज में न्‍यू ईयर ईव को सेलिब्रेट कर सकती हैं. यहां कई ऐसे रिजॉर्ट और क्‍लब हैं जहां आप अपने परिवार दोस्‍तों के साथ मजे कर सकते  हैं।

Know about the Best Parties in Udaipur to welcome New Year 2017 |  UdaipurBlog

दिल्‍ली

दिल्‍ली के हॉजखास, कनॉट प्‍लेस, ग्रेटर कैलाश आदि जगहों पर कई बेस्‍ट नाइट क्‍लब और पब्‍स हैं जहां आप न्‍यू ईयर ईव पार्टी का मजा ले सकते हैं. यहां आप एडवांस में भी बुकिंग करा सकते हैं।

Best Places to Celebrate New Year 2020 while Travel to India - India  Tourism Guide & Travel NewsIndia Tourism Guide & Travel News

Share This Article
Leave a Comment