दिल्ली के करीब ढूंढ रहे हैं वीकेंड गेटवे, भीड़ से दूर ये है सुकून भरी खूबसूरत जगह !

WE and IHANA

इस सुहाने मौसम में आखिर कौन नहीं घूमना चाहेगा लेकिन अगर आप दिल्ली के आस पास हैं तो पास के लगभग सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों के भीड़ से भरे मिलेंगे। और अगर आप भी ढूंढ रहे हैं कोई ऐसी लोकेशन जो पर्यटकों की भीड़ से दूर एक सुकून भरी लोकेशन पर होने के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता से भरी खूबसूरत ऑफ़बीट डेस्टिनेशन हो तो आज हमारा ये आर्टिकल आप ही के लिए है

जी हाँ हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान के अजमेर में स्थित फॉय सागर लेक के बारे में जो की अजमेर सिटी से कुछ दूर हने की वजह से अभी तक पर्यटकों की नज़रों से दूर हैं और इसी वजह से यह जगह अभी तक प्राकृतिक खूबसूरती से भरी हुई है। तो चलिए बताते है आपको फॉय सागर झील के बारे में….

हम थे हमारी पुष्कर की यात्रा पर और यहाँ से फॉय सागर लेक करीब 13 किलोमीटर दूर हैं जहाँ आप गूगल मैप को फॉलो करके आसानी से पहुंच सकते हैं। धार्मिक नगरी पुष्कर से इस झील का पूरा रास्ता हरियाली भरे प्राकृतिक नज़ारों से भरा हुआ है जिसे देखकर बिलकुल नहीं लगता की आप राजस्थान में ड्राइव कर रहे है बशर्ते आप बारिश के मौसम या बारिश के मौसम के कुछ समय बाद यहाँ गए हों।

कुछ देर बाद हम फॉय सागर लेक पहुंचे और रोड से झील का नज़ारा उतना अच्छा नहीं था जितना हमने सोचा था लेकिन इंटरनेट पर देखी हुई फोटोज से हमें याद था की एक गार्डन जैसी लोकेशन हैं लेक के किनारे तो बस हमने वहां लोगों से पूछा उस जगह के बारे में और फिर हम पहुंचे फॉय सागर लेक गार्डन

यहाँ कार पार्क करके हम पार्क के अंदर गए और अंदर अनगिनत पक्षियों की आवाज़ें और दिखते सुन्दर देशी विदेशी पंछियों ने हमारा स्वागत किया जो सच में हमारी उमीदों से कहीं ज्यादा था और पार्क के कुछ अंदर जाकर हमें झील दिखने लगी तो हम झील की ओर चल दिए।

झील किनारे बना ये पार्क सच में शानदार लुक दे रहा था और राजस्थान में इस तरह की जगह आपको बेहद कम ही देखने को मिलती है। साथ में बारिश का मौसम होने की वजह से ऊपर काली घटाओं और बैकग्राउंड में हरे भरे पहाड़ों के साथ झील का दृश्य सच में अद्भुत लग रहा था। 

वहां हमें कुछ लोग वॉक करते दिखे और साथ में कुछ बच्चे गार्डन में खेलते दिखे और कुछ लोग झील किनारे प्रकृति के करीब सुकून लेते हुए दिखे। हमने भी झील किनारे बने फुटपाथ पर कुछ देर वॉक करते हुए एक यादगार समय बिताया और फिर हम दूसरी ओर बनी छतरियों की तरफ गए। यह जगह इन छतरियों के बीच झील और पहाड़ों के बैकग्राउंड के साथ एक परफेक्ट फोटोग्राफी लोकेशन है।

साथ ही आपको बता दें की यहाँ कुछ सुकून भरा समय बिताने के बाद आप रहने के लिए पुष्कर या अजमेर में होटल या रिसॉर्ट बुक कर सकते है और आपको बता दें की पुष्कर और अजमेर में घूमने के लिए बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं जिसे आप आसानी से 2-3 दिनों में देख सकते हैं। तो अगर आप ऐसी ही किसी लोकेशन को ढूंढ रहे है तो जल्दी से यहाँ जाने का प्लान बना लें।

यहाँ कैसे पहुंचे ?

यहाँ पहुंचने के लिए आप दिल्ली या देश के किसी भी शहर से आसानी से राजस्थान के अजमेर शहर पहुँच सकते है जो रेल और सड़क मार्ग से देश के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। और अगर आप हवाई मार्ग से आ रहे हैं तो आप किशनगढ़ एयरपोर्ट या फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ सकते हैं।

जयपुर से अजमेर की दूरी करीब 120 किलोमीटर की हैं जिसे आप आसानी से 2 घंटो में पूरी कर सकते हैं। अजमेर बस स्टैंड से फॉय सागर झील सिर्फ 7 किलोमीटर दूर हैं जहाँ आप टैक्सी वगैरह लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment