भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहलाती है ये खूबसूरत जगह, पहली झलक में ही हर पर्यटक हो जाता है दीवाना!

WE and IHANA

स्विट्ज़रलैंड…. एक प्राकर्तिक सुंदरता से भरा ऐसा देश जहाँ लगभग हर कोई जीवन में एक बारे जाने की इच्छा तो रखता ही है। ऐसा हो भी क्यों ना? आखिर स्विट्ज़रलैंड है ही इतना खूबसूरत।

हम भी यहीं चाहते हैं की हर किसी की यह इच्छा जरूर पूरी हो लेकिन उस समय का इंतज़ार करने से अच्छा है हम उसी तरह की प्राकर्तिक खूबसूरती से भरी जगह जो की हमारे देश भारत में ही है वहां जल्द से जल्द घूमने के लिए निकल जाएँ…. सही कहा ना?


आप में से बहुत से लोगों को शायद अब तक इस जगह का नाम याद आ गया होगा। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित खज्जियार की। खज्जियार अपने सुरम्य परिदृश्यों, हरे-भरे घास के मैदानों, सुकून भरे वातावरण और घने देवदार के ऊँचे ऊँचे पेड़ो से भरे जंगलों के साथ प्रकृति प्रेमियों और रोमांच के दीवाने लोगों के लिए एक बेहद शानदार जगह है।


खज्जियार समुद्र तल से 1920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहाँ बेहद विशाल घास के मैदान के साथ घने देवदार के सैंकड़ो पेड़ों के बैकग्राउंड के साथ एक खूबसूरत झील भी है। इस झील में इन पेड़ों की परछाई देखते हुए कुछ समय बैठकर बिताये गए पलों को आप कभी नहीं भूल पाएंगे।



खज्जियार प्राकर्तिक सुंदरता से तो भरा हुआ है ही साथ ही यहाँ आपको कई तरह की एडवेंचर और अन्य एंटरटेनमेंट की एक्टिविटीज भी करने को मिल जाएँगी। यहाँ आप बेहतरीन पैराग्लाइडिंग का अनुभव ले सकते हैं और इसके साथ ही जॉर्बिंग, घुड़ सवारी आदि का आनंद लेना बिलकुल भी मिस ना करें।



इसके साथ ही ये जगह फोटो लवर्स के लिए भी एक परफेक्ट जगह है। प्रशासन ने भी इस जगह का रख रखाव पर्यटकों के लिए काफी अच्छे से किया हुआ है। यहाँ ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहाँ आप अपनी बहुत सी शानदार फोटोज क्लिक कर सकते हैं और उन खूबसूरत पलों को अपने मन के साथ फोटोज में में सेव कर सकते हैं। 


साथ ही यहाँ एक नाग देवता का मंदिर भी है जहाँ दर्शनों के लिए आपको जरूर जाना चाहिए। यहाँ आप कुछ ना भी करें तो सिर्फ इस हरे भरे घास के मैदान में इस झील किनारे कुछ देर ठहलने से भी आपकी ये ट्रिप हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी। अगर यहाँ आप रुकना चाहे तो भी आपको यहाँ कुछ गेस्ट हाउस आदि मिल जायेंगे।

साथ ही अगर यहाँ पहुँचने की बात करें तो आप हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशन डलहौज़ी से करीब आधे घंटे के सफर में यहाँ पहुँच सकते हैं। डलहौज़ी से खज्जियार की दुरी महज 24 किलोमीटर की है। 


अगर यहाँ आने के बेस्ट समय की बात करें तो यहाँ हर एक मौसम में आने का एक अलग ही मज़ा है जैसे गर्मियों में साफ़ आसमान में चारों और के नज़ारे आप अच्छे से देख पाएंगे, मानसून में ये जगह चारों और घनी हरियाली से भर जाती है और बादलों के इसे छूकर जाने वाले नज़ारे तो सच में अद्भुत लगते हैं। और अगर सर्दियों की बात करें तो ये मिनी स्विट्ज़रलैंड आपको बर्फ की चादर से ढका मिलेगा। इसीलिए आप कभी भी यहाँ जाने का प्लान बना सकते हैं। 

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

Share This Article
Leave a Comment