एक छोटे सा बेहद खूबसूरत ट्रेक और अंत में सुकून भरे अद्भुत व शानदार नज़ारे! क्या आप गए हैं यहाँ?

WE and IHANA

हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच एक बेहद खूबसूरत ट्रेक जिसे पूरा करना ज्यादा मुश्किल भी न हो लेकिन सफर पूरा करने के बाद के अद्भुत नज़ारे ऐसे हों की बस दिल में बस जाएँ ! आखिर कौन नहीं चाहेगा ऐसी जगह जाना ? तो बस आज के हमारे आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने वाले हैं जहाँ ट्रेक का डिफीकल्टी लेवल तो बिलकुल ज्यादा नहीं है लेकिन रास्तों के साथ साथ सफर के अंत में आपको बेहद खूबसूरत अद्भुत नज़ारे जरूर देखने को मिलेंगे।

https://www.instagram.com/p/CqaqyXVsS4q/

जी हाँ हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन डलहौज़ी के ‘डैनकुंड पीक’ की जो की डलहौज़ी का सबसे ऊंचाई पर स्थित पॉइंट है। समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 2755 मीटर है। प्रकृति की अद्भुत सुंदरता को महसूस करने के लिए यह डलहौज़ी हिल स्टेशन में सबसे अच्छी जगह है। ट्रेक के अंत में आपको बेहद खूबसूरत नज़ारे दिखेंगे और वहां से आप पोहलानी देवी मंदिर के लिए आगे भी जा सकते हैं। मंदिर तक के रास्तों में चढ़ाई नहीं है लेकिन पूरा रास्ता अद्भुत नज़ारों से भरा हुआ है। ‘डैनकुंड पीक’ से करीब 2 किलोमीटर दूर चलकर आप पोहलानी देवी मंदिर तक पहुँच सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/Crf6aOov90F

डलहौज़ी बस स्टैंड से करीब 14 किलोमीटर दूर आप अपने वाहन या फिर टैक्सी वगैरह की सहायता से इस ट्रेक के शुरूआती पॉइंट तक पहुँच सकते हैं। वहां से आपको पैदल ही इस ट्रेक को पूरा करना होता है क्योंकि घोड़े वगैरह भी इस ट्रेक में नहीं चलते हैं। ट्रेक की शुरुआत में चढ़ाई थोड़ी खड़ी है लेकिन रास्ता काफी अच्छे तरीके से बनाया हुआ है जिससे आपको इस ट्रेक पर कोई परेशानी नहीं होने वाली।

https://www.instagram.com/p/CprlfOqJcm5/

ट्रेक में कुछ जगहों पर बैठने के लिए व्यवस्था भी की हुई है और साथ में आप पीक पर पहुंचकर कैंपिंग आदि भी कर सकते हैं। डलहौज़ी के किसी अन्य टूरिस्ट प्लेस की भीड़ से एकदम दूर इस ट्रेक में आप अपने आप को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे। ट्रेक के पुरे सफर में और पीक पर पहुँचने के बाद आप सिर्फ पंछियों की मधुर आवाजें और ताज़ी ठंडी हवायें ही महसूस कर पाएंगे।

https://www.instagram.com/p/CrHhQYXPB3E/

चोटी पर कुछ खूबसूरत पल अपनों के साथ बिताने के बाद आप आगे पोहलानी देवी मंदिर तक जा सकते हैं। हम जब वहां गए तो माता का भंडारा भी चल रहा था। वहाँ प्रसादी पाकर हमें बेहद अच्छा महसूस हुआ। साथ ही वहां कई नव विवाहित जोड़े पारम्परिक तौर पर माता के दर्शनों के लिए आते रहते हैं।

इन सभी रास्तों पर प्राकृतिक नज़ारे देखकर ऐसा लगता है जैसे मानो किसी अद्भुत कलाकार ने अपनी चित्रकारी बेहद खूबसूरती से यहाँ उकेर दी हो। इस अद्भुत जगह में अंतहीन सुंदरता है, जो आपके दिल और दिमाग को शांति और सुकून से भरने के लिए काफी है।

https://www.instagram.com/p/CiMNQP1LL8E/

तो अगर आप डलहौज़ी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो अपनी यात्रा में इस ट्रेक को जरूर शामिल करें।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and  IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

Share This Article
Leave a Comment