क्या हो अगर आपको मौका मिले बर्फ से ढकी चादर पर क्रिकेट खेलने का? लोगों ने जब वायरल वीडियो को देखा तो कमेंट में बस एक ही बात लिखा स्वर्ग, काश मैं भी होता वहाँ।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कश्मीर की बर्फ से लदी चादर पर कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे है।
वीडियो को इदरीस मीर नाम के एक व्लॉगेर ने अपने फेसबुक पेज पर डाला है और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। अब तक इस वीडियो को लगभग 4 लाख बार से भी अधिक बार देखा जा चूका है और हजारों लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है।
वायरल वीडियो
https://www.facebook.com/idreesmir6/videos/862193271549051
दरअसल वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ युवा लोग बर्फीले रास्ते पर बैट बॉल लेकर अपना खेल जमाए हुए है। लकड़ी के एक टुकड़े को विकेट बना क्रिकेट अपनी धुन में चल रहा है।
वीडियो पोस्ट करने वाले इदरीस मीर बारामूला के एक लाइफस्टाइल व्लॉगर हैं। वह कश्मीर में सबसे तेजी से बढ़ते YouTubers में से हैं। इदरीस के पास मास कम्युनिकेशन और न्यू मीडिया में पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। वह वर्तमान में निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर से पीएचडी कर रहे हैं।