अभिनेता रनवीर कपूर व आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का टीज़र आ चूका है, टीजर के साथ-साथ फिल्म का सबसे रोमांटिक और पॉपुलर गाना ‘केसरिया’ भी रिलीज़ हो गया है। इस गाने के अलावा जिस बात की चर्चा आजकल लोगों में देखने को मिल रही है, वो है गाने लोकेशन जहाँ इस गाने की शूटिंग हुई है।
गाने में रणबीर-आलिया की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है और इस खूबसूरती में जो जगह चार-चांद लगा रही है, वो कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर। जी हां, गाने की वीडियों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरा गाना बनारस के घाट और शहर की गलियों में फिल्माया गया है। केसरिया गाना न केवल मंदिर में बल्कि वाराणसी में मौजूद पवित्र गंगा नदी में भी शूट किया गया है।
फिल्म के सबसे रोमांटिक गाने केसरिया को बनारस की गलियों और घाटों के अलावे देश के लोकप्रिय मंदिर काशी विश्वनाथ में भी शूट किया गया है। केसरिया गाने में रणबीर-आलिया दोनों ही भगवान शिव की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। ये खूबसूरत मंदिर पवित्र गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। गाने में दोनों आपको मंदिर में दिखाई दे जाएंगे।
बाबा काशी विश्वनाथ (को 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक माना गया है, वाराणसी में पवित्र नदी गंगा के पश्चिमी तट पर स्थित इस मंदिर की विशेष मान्यता है। विश्वनाथ का अर्थ है जो विश्व का शासक हो, वहीं वाराणसी शहर को काशी के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इस मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कहा जाता है।
वाराणसी जाकर आप बाबा विश्वनाथ के दर्शन करें उसके बाद वहां मां अन्नपूर्णा मन्दिर, कालभैरव मन्दिर, मृत्युंजय महादेव मन्दिर, तुलसी मानस मन्दिर, संकटा मंदिर और संकटमोचन आदि मंदिर है जहा आप जा सकते है। शाम के समय गंगा आरती होती है. अगर आप वाराणसी में हैं और आपने आरती को मिस कर दिया, तो समझिए आपकी यात्रा अभी अधूरी है।